जयंत नंदी की पत्नी ने कोर्ट परिसर में किया हंगामा
अनामिका नंदी के खिलाफ कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज
रांची : कंस्ट्रक्शन कंपनी संजीवनी बिल्डकॉन के एमडी जयंत दयाल नंदी की पत्नी अनामिका नंदी ने शनिवार को कोर्ट हाजत में जम कर हंगामा किया. कोर्ट हाजत में डय़ूटी पर तैनात महिला सिपाही को उठवा लेने की धमकी दी. इस संबंध में महिला सिपाही के बयान पर अनामिका नंदी के खिलाफ कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पुलिस के मुताबिक जयंत नंदी की पत्नी अनामिका नंदी और अनीता दयाल नंदी सिविल कोर्ट में पेशी के लिए पहुंची थी. कोर्ट हाजत में एक व्यक्ति अनामिका नंदी को लिफाफे में कोई सामान दे रहा था. कोर्ट हाजत की महिला सिपाही ने इसका विरोध किया. तब अनामिका नंदी हंगामा करने लगी.