उसके बाद लालपुर (ट्रैफिक) थाना प्रभारी प्रमोद रंजन को बुलाया. थानेदार को वाहन चालकों से जुर्माना काटने को कहा. चेकिंक के क्रम में ट्रैफिक एसपी ने बगैर हेलमेट के चल रहे वाहन चालकों को रोका और हेलमेट नहीं लगाने का कारण पूछा. इस पर छात्रों का अलग-अलग जवाब था. एसपी ने कहा आप लोग सुधर जायें. कुछ छात्रों ने उन्हें नहीं पहचाना. जब उन्हें बताया गया कि ये ट्रैफिक एसपी हैं, तो छात्र सहम गये. बाद में ट्रैफिक एसपी के जाने के बाद भी लालपुर चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलता रहा.
Advertisement
ट्रैफिक एसपी ने खुद की वाहन चेकिंग, वसूला जुर्माना
रांची: ट्रैफिक एसपी वाइएस रमेश सोमवार को शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में खुद वाहनों की चेकिंग करने उतरे. सबसे पहले वह लालपुर चौक पर पहुंचे और डेढ़ घंटे तक दो पहिया और तीन पहिया वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की और जुर्माना वसूला. […]
रांची: ट्रैफिक एसपी वाइएस रमेश सोमवार को शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में खुद वाहनों की चेकिंग करने उतरे. सबसे पहले वह लालपुर चौक पर पहुंचे और डेढ़ घंटे तक दो पहिया और तीन पहिया वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की और जुर्माना वसूला. उन्होंने करीब 20 वाहनों को पकड़ा.
क्रेन ने उठाया एसपी का वाहन, जुर्माना वसूला
मेन रोड में नो पार्किग में लगे एक एसपी के वाहन को क्रेन से उठा कर थाना लाया गया. वाहन के चालक ने नहीं बताया कि वह किस एसपी का वाहन है. उसने नो पार्किग का फाइन व क्रेन चार्ज देकर वाहन को छुड़ाया और वाहन लेकर चला गया.
3970 रुपये जुर्माना वसूला
शहर में चले अभियान में सोमवार को 3970 रुपये जुर्माने की वसूली की गयी. सिर्फ लालपुर चौक पर ही 30 दो पहिया व तीन पहिया वाहनों पर जुर्माना किया गया. कई स्थानों पर ट्रैफिक एसपी स्वयं अभियान में शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement