बसों में केबिन समेत डिक्की व सीटों के नीचे तलाशी ली गयी. कुछ बसों को बस स्टैंड में इंट्री करने से पहले रोका गया और उसके छतों पर लदे सामानों को सर्च किया गया. तलाशी के दौरान कुछ आपत्तिजनक सामान तो नहीं मिले, लेकिन कुछ ऐसे भी सामान मिले, जिसका दावेदार कोई नहीं था.
Advertisement
देर रात सिटी एसपी फोर्स के साथ पहुंचे कांटाटोली बस स्टैंड, स्टैंड में इंट्री से पहले रोकी बस, ली तलाशी
रांची: रविवार को ओड़िशा से आ रही बसों की चेकिंग में डेटोनेटर और गांजा मिलने के बाद पुलिस सोमवार की रात भी सतर्क थी. सिटी एसपी अनूप बिरथरे रात में पुलिस फोर्स के साथ अचानक खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंचे और बसों की चेकिंग की. इस दौरान जमशेदपुर समेत मुजफ्फरपुर, बक्सर, दुमका, पाकुड़ आदि रूट से […]
रांची: रविवार को ओड़िशा से आ रही बसों की चेकिंग में डेटोनेटर और गांजा मिलने के बाद पुलिस सोमवार की रात भी सतर्क थी. सिटी एसपी अनूप बिरथरे रात में पुलिस फोर्स के साथ अचानक खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंचे और बसों की चेकिंग की. इस दौरान जमशेदपुर समेत मुजफ्फरपुर, बक्सर, दुमका, पाकुड़ आदि रूट से आनेवाली लगभग 20 बसों की चेकिंग की गयी.
कंप्यूटर सहित कई सामान के नहीं थे कोई दावेदार
कई बसों में कंप्यूटर, सीपीयू, यूपीएस आदि मिले, जिसका कोई मालिक नहीं था. इस दौरान यात्रियों के सामान भी चेक किये गये. एसपी ने बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव को एक पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि यात्री बस को वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट न बनायें. यदि कोई आपत्तिजनक वस्तु बस से पकड़ी जाती है, तो उसकी जिम्मेवारी बस मालिक के साथ एसोसिएशन की भी होगी. देखा गया कि बस के चालक व कंडक्टर रुपयों की लालच में व्यापारी के सामान रख लेते हैं और बताये गये निर्धारित स्थान पर उतार देते हैं. ऐसे में किसी पैकेट में कोई व्यक्ति आपत्तिजनक सामान भी बस में लोड कर सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement