13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म की शिकायत दर्ज नहीं करने पर मुख्यालय गंभीर

रांची: डीजीपी राजीव कुमार ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में पुलिस में सिपाही नियुक्ति नियमावली को लेकर चर्चा की गयी. इसके साथ ही अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. स्पेशल ब्रांच के एडीजी रेजी डुंगडुंग ने नक्सली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी, जबकि एडीजी सीआइजी एसएन […]

रांची: डीजीपी राजीव कुमार ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में पुलिस में सिपाही नियुक्ति नियमावली को लेकर चर्चा की गयी. इसके साथ ही अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. स्पेशल ब्रांच के एडीजी रेजी डुंगडुंग ने नक्सली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी, जबकि एडीजी सीआइजी एसएन प्रधान ने राज्य में अपराध की स्थिति के बारे में बताया.
बैठक में दुष्कर्म की घटना में घटनास्थल को लेकर रामगढ़ के गोला थाना और बोकारो के पेटरवार थाने के बीच हुए विवाद पर भी चर्चा की गयी. अफसरों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. पुलिस मुख्यालय ने इस मामले में दोनों जिलों के एसपी को दिशा-निर्देश जारी किया है. उल्लेखनीय है कि दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराने पहुंची महिला की शिकायत गोला पुलिस ने यह कह कर नहीं दर्ज किया है कि घटना पेटरवार थाना क्षेत्र का है. और पेटरवार थाना की पुलिस ने पीड़िता से कहा कि मामला गोला थाना क्षेत्र का है.
डीजीपी ने शुरू की बैठक
डीजीपी हर सोमवार को पुलिस मुख्यालय, स्पेशल ब्रांच, जैप और सीआइडी के अफसरों के साथ बैठक करेंगे. करीब 10 साल बाद यह परंपरा फिर से शुरु की गयी है. जब आरआर प्रसाद डीजीपी थे, तब हर सोमवार को बैठक होती थी. शिवाजी महान कैरे के डीजीपी बनने के बाद यह परंपरा खत्म हो गयी थी. बैठक में एडीजी मुख्यालय बीबी प्रधान, एडीजी लॉ एंड आर्डर केएस मीणा, आइजी प्रोविजन अनुराग गुप्ता, आइजी ऑपरेशन मुरारीलाल मीणा, एसटीएफ के आइजी आरके मल्लिक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें