25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार के समर्थन में आंकड़ा बढ़ाने की मुहिम में जुटी भाजपा डाल रहे डोरा, टल रहा मंत्रिमंडल का विस्तार

रांची: भाजपा सरकार के समर्थन में आंकड़ा बढ़ाने की मुहिम में जुटी है. विपक्ष में सेंध मारने की रणनीति है. कांग्रेस और झाविमो दोनों ने मोरचा खोल रखा है. इन दलों के विधायकों के हां-ना में मंत्रिमंडल विस्तार का मामला अटक रहा है. भाजपा के नेताओं ने इन दलों के विधायकों से संपर्क साधा है. […]

रांची: भाजपा सरकार के समर्थन में आंकड़ा बढ़ाने की मुहिम में जुटी है. विपक्ष में सेंध मारने की रणनीति है. कांग्रेस और झाविमो दोनों ने मोरचा खोल रखा है. इन दलों के विधायकों के हां-ना में मंत्रिमंडल विस्तार का मामला अटक रहा है.
भाजपा के नेताओं ने इन दलों के विधायकों से संपर्क साधा है. पूरे मामले में केंद्रीय नेतृत्व की भी नजर है. दो निर्दलीय विधायकों को भी अपने खेमा में करने की कोशिश हो रही है. विपक्षी खेमा की हां-ना में मंत्रिमंडल विस्तार का मामला फंसा है. सूचना के मुताबिक भाजपा फिलहाल कांग्रेस को सॉफ्ट टारगेट मान कर चल रही है. अल्पसंख्यक विधायक छोड़ दूसरे को अपने खेमा में करने की कोशिश है.
झाविमो नेता बाबूलाल मरांडी ने सरकार को समर्थन नहीं देने की घोषणा कर अटकलों पर विराम लगा दिया है. अब झाविमो के एक-एक विधायक से संपर्क साधा जा रहा है, लेकिन विधायकों के बीच आपसी सहमति नहीं है.
भाजपा की नजर निर्दलीय विधायक भानू प्रताप शाही और गीता कोड़ा पर भी है. वहीं बसपा के टिकट पर जीत कर आये शिवपूजन मेहता को अपने पाले में करने की कोशिश है.
कांग्रेस के एक विधायक बना रहे हैं बागी खेमा
भाजपा से टिकट के लिए हाथ-पैर मारने वाले कांग्रेस के एक विधायक से संपर्क साधा गया है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट लेने की पूरी कोशिश की थी. कांग्रेस में सेंधमारी का जिम्मा इन्हें दिया गया है, लेकिन फिलहाल बात नहीं बन रही. इनके संपर्क में दो और विधायक हैं. एक विधायक फिलहाल एक निगम की जिम्मेवारी भी संभाल रहे हैं. दूसरी ओर नव-निर्वाचित एक विधायक राह में रोड़ा हैं. संताल परगना से जीतने वाले विधायक अपने वोट बैंक को लेकर पशोपेश में हैं. दल-बदल के तहत कांग्रेस के कम-से-कम चार विधायकों को एक साथ खेमा बदलने की मजबूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें