Advertisement
रांची से दक्षिण भारत के लिए चल सकती है नयी ट्रेन : राधेश्याम
रांची : रांची से चेन्नई या दक्षिण भारत के लिए एक नयी ट्रेन चलायी जा सकती है. धनबाद से अल्लपुंजा जानेवाली ट्रेन को फुल लेंथ धनबाद से चलाया जा सकता है. इसकी घोषणा आगामी रेल बजट में की जा सकती है. उक्त बातें दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक राधेश्याम ने रविवार को पत्रकारों से कही. […]
रांची : रांची से चेन्नई या दक्षिण भारत के लिए एक नयी ट्रेन चलायी जा सकती है. धनबाद से अल्लपुंजा जानेवाली ट्रेन को फुल लेंथ धनबाद से चलाया जा सकता है. इसकी घोषणा आगामी रेल बजट में की जा सकती है. उक्त बातें दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक राधेश्याम ने रविवार को पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि काफी समय से इस ट्रेन की मांग की जा रही है.
इसके अलावा यशवंतपुर, एलटीटीई व गुजरात के लिए भी नयी ट्रेनों की मांग की गयी है. इनके अलावा कई ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाये जा सकते हैं. वहीं इस इलाके के लिए कुछ नयी घोषणाएं भी हो सकती हैं.
खान-पान की व्यवस्था को बेहतर किया जायेगा : रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की खान पान सेवा में सुधार होगा. महाप्रबंधक ने कहा कि यात्राा ियों की शिकायतों के बाद यह निर्णय लिया गया है. सेवा को बेहतर करने के लिए अधिकारियों को इसकी सूचना दी जायेगी. अन्य सुविधाओं में भी इजाफा होगा. इसके अलावा झारखंड एक्सप्रेस की सुविधा को बेहतर करने की दिशा में भी प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement