17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलवाद खत्म करना राज्य सरकार की प्राथमिकता : रघुवर

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास से केंद्रीय सलाहकार (नक्सल) के विजय कुमार ने प्रोजेक्ट भवन में मुलाकात की. मुलाकात के क्रम मे सीएम ने उन्हें बताया कि नक्सलवाद पर नियंत्रण एवं उन्हें समूल खत्म करना राज्य सरकार की प्राथमिकता में से एक है. इसके लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है. मुख्यमंत्री ने बताया कि विकास ही […]

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास से केंद्रीय सलाहकार (नक्सल) के विजय कुमार ने प्रोजेक्ट भवन में मुलाकात की. मुलाकात के क्रम मे सीएम ने उन्हें बताया कि नक्सलवाद पर नियंत्रण एवं उन्हें समूल खत्म करना राज्य सरकार की प्राथमिकता में से एक है. इसके लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है. मुख्यमंत्री ने बताया कि विकास ही नक्सलवाद को खत्म कर सकता है.
राज्य को नक्सलवाद से मुक्त करने के लिए सरकार ने विविध एवं व्यापक रणनीति बनायी है, जिसमें सड़कों का निर्माण, गांवों का विद्युतीकरण, सघन कृषि एवं रोजगार के लिए कौशल विकास प्रमुख है. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार पंचायतों एवं प्रखंड स्तर पर सरकारी सेवाओं की समय पर डिलिवरी के लिए संकल्पित है, ताकि लोगों को ससमय सेवाएं प्राप्त हों एवं उन्हें भटकना न पड़े. सरकार भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन के लिए संकल्पित है.
साझा अभियान चलाया जाना चाहिए
मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सलवाद से निबटने में केंद्रीयबल एवं राज्यबल द्वारा साझा अभियान चलाया जाना चाहिए. श्री कुमार ने आश्वस्त किया कि इस अभियान में राज्य सरकार को केंद्र सरकार से सभी प्रकार का सहयोग दिया जायेगा.
बैठक के दौरान यह भी तय हुआ कि नक्सल समस्या से निबटने के लिए प्रभावित सीमावर्ती राज्यों के मुख्य सचिव के स्तर पर एक समन्वय समिति बनेगी. प्रत्येक तीन माह समिति की बैठक होगी और इस समस्या से निबटने के लिए सामूहिक योजना तैयार की जायेगी. सीएम ने कहा कि अधिकांश जिले जो नक्सल प्रभावित हैं, वे सीमावर्ती राज्यों बिहार, छत्तीसगढ़ एवं ओड़िशा के समीप हैं. इन राज्यों में समन्वय आवश्यक है. इस बात की समीक्षा होनी चाहिए कि विभिन्न राज्यों के सीमावर्ती जिलों में हो रहे विकास कार्य विशेषकर सड़क निर्माण पर सभी सीमावर्ती राज्य समन्वय के साथ कार्य करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें