Advertisement
12वीं के छात्रों ने नौवीं के छात्रों को पीटा
रांची: बरियातू रोड स्थित हाइ क्यू इंटरनेशनल के 12 वीं के छात्रों ने नौवीं कक्षा के छात्रों को शनिवार को उनकी कक्षा में घुस कर पीटा. इस दौरान क्लास में कोई शिक्षक नहीं था. आरोप है कि सूचना पाकर शिक्षक और गार्ड क्लास में पहुंचे, लेकिन किसी ने बीच बचाव नहीं किया. मारपीट कर 12 […]
रांची: बरियातू रोड स्थित हाइ क्यू इंटरनेशनल के 12 वीं के छात्रों ने नौवीं कक्षा के छात्रों को शनिवार को उनकी कक्षा में घुस कर पीटा. इस दौरान क्लास में कोई शिक्षक नहीं था. आरोप है कि सूचना पाकर शिक्षक और गार्ड क्लास में पहुंचे, लेकिन किसी ने बीच बचाव नहीं किया. मारपीट कर 12 वीं के छात्र वहां से भाग निकले. छात्रों के परिजनों ने बरियातू थाना में लिखित शिकायत दी है. इस घटना के लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेवार ठहराया गया है. शिकायत मिलने पर बरियातू थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर विस्तृत जानकारी ली.
लिखित शिकायत के अनुसार नौवीं के छात्र विशेष ठक्कर, अभिषेक कुमार, तुषार जालान, निलय, अभिषेक, तुषार, शिवम, रितेश, विश्वजीत, मनीष, रितिक, सोनू, निशांत, शुभम, गौतम, दिलीप, आशिष और अभिनव सहित करीब 24 छात्रों के साथ कक्षा में घुस कर मारपीट की गयी. इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से घायल छात्रों का प्राथमिक उपचार भी किया गया. बाद में परिजन घायल छात्रों को लेकर बरियातू थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने सभी घायल छात्रों को इलाज कराने के लिए अस्पताल में भेज दिया.
12 वीं के जिन छात्रों पर मारपीट का आरोप है, उनमें अभिषेक सिंह, दीपजी प्रदीप, दीपक कुमार, नवनीत तिवारी, श्याम मुरारी, पंकज प्रसाद, प्रशांत कुमार, सौरभ राय, स्वरूप कुमार, विकास कुमार और निशांत कुमार राज का नाम शामिल है. जब पुलिस ने स्कूल प्रबंधन पर दबाव बढ़ाया, तब मारपीट करने वाले 11 छात्रों को थाने में हाजिर किया गया. पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया है. उनको रात में 10 बजे छोड़ दिया गया. छात्रों ने बताया कि उनके साथ मारपीट की गयी थी, जिसका बदला उन्होंने लिया.
क्रिकेट मैच को लेकर हुआ विवाद
घायल छात्र विशेष और अभिषेक ने बताया कि गत शुक्रवार को स्कूल में नौवीं और 12 वीं के छात्रों के बीच क्रिकेट मैच था. उसी दौरान विवाद हुआ था. इसकी जानकारी स्कूल के चीफ को ऑर्डिनेटर सुनील केसरी को दी गयी थी, लेकिन धमकी देने वाले छात्रों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. घायल छात्रों का कहना है हमेशा सीनियर छात्र जूनियर को परेशान करते हैं. लेकिन सीनियर छात्रों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती. शनिवार को नौंवीं कक्षा के करीब 24 छात्र अपने क्लास में शिक्षक के आने के इंतजार में बैठे थे. इस दौरान 12 वीं के 11 छात्र हाथों में पंच और डंडे लेकर घुस गये. उन्होंने सभी को पीट कर घायल कर दिया. इसमें विशेष ठक्कर, अभिषेक, निलय और रितेश के सिर, आंख और हाथ में गंभीर चोटें लगी हैं.
परिजनों को नहीं मिलने दिया गया
करीब 11 बजे जब घायल छात्रों के परिजन स्कूल पहुंचे. तब उन्हें बताया गया कि मारपीट सामान्य है, चिंता की कोई बात नहीं है. पहले स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को छात्रों से मिलने नहीं दिया. बाद में विरोध करने पर 12 बजे घायल छात्रों से मिलने दिया गया.
12 वी के जिन छात्रों ने नौंवी वर्ग के छात्रों के साथ मारपीट की है. उन छात्रों के गाजिर्यन को नोटिस भेज कर बुलाया जायेगा. गाजिर्यन के साथ मीटिंग के बाद मारपीट करने वालों छात्रों को स्कूल से निकालने पर विचार किया जायेगा.
सुनील केसरी चीफ कोऑर्डिनेटर, हाइ क्यू इंटरनेशल एकेडमी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement