28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की जमीन छीनने के लिए ही बना भूमि अधिग्रहण कानून

महेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर संकल्प सभा, फादर स्वामी ने कहा रांची : माले कार्यकर्ताओं ने कॉमरेड महेंद्र सिंह को याद किया. महेंद्र सिंह के 10 वें शहादत दिवस पर लोगों ने संकल्प मार्च निकाला. पार्टी कार्यालय से कार्यकर्ता महेंद्र सिंह तुम जिंदा हो, जनता के अरमानों, सांप्रदायिक उन्माद और कॉरपोरेट लूट के खिलाफ […]

महेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर संकल्प सभा, फादर स्वामी ने कहा
रांची : माले कार्यकर्ताओं ने कॉमरेड महेंद्र सिंह को याद किया. महेंद्र सिंह के 10 वें शहादत दिवस पर लोगों ने संकल्प मार्च निकाला. पार्टी कार्यालय से कार्यकर्ता महेंद्र सिंह तुम जिंदा हो, जनता के अरमानों, सांप्रदायिक उन्माद और कॉरपोरेट लूट के खिलाफ संघर्ष तेज करो, महेंद्र सिंह को लाल सलाम के नारे लगाते अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे. यहां संकल्प सभा आयोजित की गयी.
मौके पर मानवाधिकार कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन कर किसानों की जमीन छीनी जायेगी. कानून कॉरपोरेट घरानों की मदद के लिए बनाया गया है.
इसके विरोध में अंदोलन करने की जरूरत है. फिल्मकार मेघनाथ ने कहा कि जन आंदोलन के नेताओं की हत्या जल, जंगल, जमीन की लूट की एक कड़ी है. आज के दौर में दहकते अंगारे पर चलने का संकल्प लेना होगा.
महेंद्र सिंह के हत्यारे आज भी खुलेआम घूम रहे : जिला सचिव भुनेश्वर केवट ने कहा कि 10 वर्षो में महेंद्र सिंह के हत्यारों को दंडित नहीं किया जा सका. हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं. हत्यारों को राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है. माले नेताओं ने कहा कि कॉरपोरेट लूट और सांप्रदायिक उन्माद के खिलाफ जुझारू आंदोलन विकसित किया जायेगा. महेंद्र सिंह के सपने को पूरा किया जायेगा.
अनिल अंशुमान ने कहा कि कि सांप्रदायिक उन्माद और आतंक का राज कायम करने के लिए भाजपा संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है. संकल्प सभा में कलाकार मधु मंसूरी, माकपा नेता प्रकाश विप्लव, हुसैन कच्छी, गोपी नाथ घोष, अलिसा, जेवियर कुजूर, सोनी तिरिया, दामोदर तुरी, अरविंद अविनाश, सुशांतो मुखर्जी, अजब लाल सिंह, भीष्म महतो सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें