Advertisement
राजद विधानसभा से हुआ आउट, जमीन से भी गायब
राजद का एक भी चेहरा विधानसभा में नहीं रांची : विधानसभा चुनाव में राजद को करारी शिकस्त मिली है. राजद का एक भी चेहरा विधानसभा में नहीं है. पांच विधायकों वाली पार्टी वर्तमान चुनाव में आउट हो गयी. प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह से लेकर सरकार में मंत्री रहीं अन्नपूर्णा देवी अपनी जमीन नहीं बचा पायीं. […]
राजद का एक भी चेहरा विधानसभा में नहीं
रांची : विधानसभा चुनाव में राजद को करारी शिकस्त मिली है. राजद का एक भी चेहरा विधानसभा में नहीं है. पांच विधायकों वाली पार्टी वर्तमान चुनाव में आउट हो गयी. प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह से लेकर सरकार में मंत्री रहीं अन्नपूर्णा देवी अपनी जमीन नहीं बचा पायीं.
झारखंड के पलामू, उत्तरी छोटानागपुर और संताल के कुछ खास इलाके में पैठ रखने वाली पार्टी अब जमीन से भी गायब हो रही है. पार्टी के कार्यकर्ता पस्त हैं. सांगठनिक गतिविधियां ठप हैं. कार्यकर्ता और नेता जन संघर्ष और आंदोलन से दूर रहे हैं. नेता-कार्यकर्ता चुनावी शिकस्त से उबर नहीं पाये हैं.
प्रदेश की ओर से कार्यकर्ताओं को कोई टास्क नहीं है. बिहार की राजनीति पर झारखंड के नेता टकटकी लगाये बैठे हैं. राजद-जदयू के विलय का इंतजार कर रहे हैं. राजद के केंद्रीय नेताओं की भी झारखंड में कोई खास रुचि नहीं है. आला नेता झारखंड की सांगठनिक स्थिति सुधारने के लिए अपनी भूमिका से दूर हैं.
हार की अब तक नहीं हुई है समीक्षा
राज्य गठन के बाद पहली बार विधानसभा से राजद का सफाया हो गया है. इतनी बड़ी हार के बाद भी संगठन अपनी खामियों को तलाशने की जरूरत नहीं समझा. राजद के नेता संगठन से दूर हैं. अपने-अपने क्षेत्र तक सीमित हैं. चुनाव में प्रत्याशी अपने दमखम पर उतरे थे. संगठन के बीच समन्वय नहीं रहा. नेताओं की अपनी टीम और कार्यकर्ताओं के बल पर चुनाव लड़े.
बिहार की राजनीति पर झारखंड के नेताओं की
टकटकी, जदयू से विलय का कर रहे इंतजार
सांगठनिक गतिविधि तेज की जायेगी : गिरिनाथ
राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह का कहना है कि पहले ही बैठक होनी थी, लेकिन इसे कुछ कारणों से टाल दिया गया. बैठक जल्द बुलायी जायेगी. संगठन के कामकाज में तेजी लायी जायेगी. हम पूरी ताकत से मैदान में दिखेंगे. श्री सिंह ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से बात हुई है. संगठन को नये सिरे से खड़ा किया जायेगा. बिहार में भी राजनीति करवट ले रही है. हमारी निगाह वहां की राजनीति पर है.
संगठन के काम में तेजी लाने की जरूरत : अन्नपूर्णा
राजद नेता अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह सही है कि संगठन के काम में थोड़ी शिथिलता आयी है. प्रदेश अध्यक्ष से बात हुई है. पार्टी नेताओं की जल्द ही बैठक होगी. संगठन के काम में तेजी लाने की जरूरत है. 28-29 तक प्रदेश की बैठक होगी. इसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा. कार्यकर्ता निराश नहीं हैं. चुनाव में हार-जीत अपनी जगह है. हम पूरी उत्साह के साथ राजनीति की मुख्यधारा में लौटेंगे. जनता के मुद्दे को पूरी प्रखरता से उठाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement