12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची नगर निगम में खेल, 27 दिन, 31 नक्शे पास

उत्तम महतो रांची : रांची नगर निगम ने पिछले साल 17 दिसंबर से इस वर्ष 12 जनवरी तक 27 दिनों में 31 बहुमंजिली इमारतों के नक्शों को मंजूरी दी है. स्वीकृति के बाद इन सभी नक्शों को जारी भी कर दिया गया है. निगम के अधिकारियों ने इस अवधि में छोटे भवनों के नक्शों पर […]

उत्तम महतो
रांची : रांची नगर निगम ने पिछले साल 17 दिसंबर से इस वर्ष 12 जनवरी तक 27 दिनों में 31 बहुमंजिली इमारतों के नक्शों को मंजूरी दी है. स्वीकृति के बाद इन सभी नक्शों को जारी भी कर दिया गया है.
निगम के अधिकारियों ने इस अवधि में छोटे भवनों के नक्शों पर कोई ध्यान नहीं दिया. जबकि निगम में 650 से अधिक दो मंजिले और उससे छोटे भवनों के नक्शे लंबित हैं. निगम ने इस अवधि में जिन बहुमंजिली इमारतों के नक्शे पास किये हैं, उनमें सभी अपार्टमेंट(व्यावसायिक और आवासीय) के हैं. इस मामले में निगम के तत्कालीन सीइओ मनोज कुमार, अपर नगर आयुक्त ओमप्रकाश और टाउन प्लानर घनश्याम अग्रवाल की भूमिका संदिग्ध बतायी जा रही है.
अंतिम तीन दिन में 14 नक्शे पास किये : निगम विधानसभा चुनाव के दौरान भी धड़ाधड़ नक्शे पास करने में लगा था. गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने निगम को अपार्टमेंट के नक्शे पास करने पर रोक लगाने का आदेश दिया. रोक 13 जनवरी को लगायी गयी. पर इससे पहले नौ, 10 व 12 जनवरी को निगम ने 14 नक्शे पास कर दिये.
सूत्रों के अनुसार, निगम के अधिकारियों को इस बात की भनक मिल गयी थी कि कुछ दिनों में बड़े नक्शे पास करने पर रोक लगनेवाली है. इस कारण तीन दिनों में ताबड़तोड़ 14 नक्शे निबटाये गये. जानकारों के अनुसार, इनमें से कई नक्शों को बैक डेट से स्वीकृति प्रदान की गयी.
22 दिनों में इनके पास हुए नक्शे
नाम मिली स्वीकृति
अरुण कुमार बुधिया 12 जनवरी
विष्णु कुमार बुधिया 12 जनवरी
दीपक भतरुआर 12 जनवरी
आनंद कुमार अग्रवाल 10 जनवरी
उषा सिन्हा एवं अन्य 10 जनवरी
प्रमिला देवी 10 जनवरी
संजय सिन्हा 10 जनवरी
प्रमोद अग्रवाल 10 जनवरी
संतोष कुमार एवं अन्य 10 जनवरी
मो कय्याम व अन्य 09 जनवरी
मो रिजवान खान व अन्य 09 जनवरी
कांति देवी 09 जनवरी
विमला देवी 09 जनवरी
सैयद अंसारी 09 जनवरी
अखिलेश सिंह व अन्य 31 दिसंबर
संध्या रानी दत्ता 30 दिसंबर
नवीन अंबष्ठ 30 दिसंबर
अनिल कुमार अग्रवाल 30 दिसंबर
दीप कुमार सिंह 29 दिसंबर
शेखर बथवाल 29 दिसंबर
प्रतिमा ठाकुर 27 दिसंबर
मुकेश गुप्ता 27 दिसंबर
दुर्गावती सहाय 27 दिसंबर
रामचंद्र वर्मा 26 दिसंबर
कामेश्वर प्रसाद व अन्य 26 दिसंबर
राहुल राज 23 दिसंबर
कृष्णा कुमार व अन्य 23 दिसंबर
शंकर दुबे 19 दिसंबर
राजेश लाल 19 दिसंबर
पार्वती बधवानी 19 दिसंबर
आशा प्रसाद 17 दिसंबर
दिसंबर में इनके भी नक्शे हुए हैं पास
श्रीराम ओजोन 08 दिसंबर
सिद्धांत कंस्ट्रक्शन 01 दिसंबर
संगीता सिन्हा 01 दिसंबर
नीरज सहाय 01 दिसंबर
मंत्री तक पहुंची थी शिकायत
निगम में बहुमंजिली इमारतों के नक्शे पास कराने को लेकर जारी खेल की शिकायत नगर विकास मंत्री मिली थी. उन्होंने इन बातों से मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया. मेयर-डिप्टी मेयर ने भी यह बात सरकार तक पहुंचायी. इसके बाद ही निगम को बहुमंजिली इमारतों के नक्शे पास करने पर रोक लगा दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें