Advertisement
पहाड़ी मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण
मेकन के इंजीनियरों के साथ एसडीओ ने की बैठक, कमेटी गठित रांची : पहाड़ी मंदिर के सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया गया है. इसके सौंदर्यीकरण के लिए एसडीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में पहाड़ी मंदिर समिति के सदस्यों व मेकन के इंजीनियरों के साथ बैठक भी हुई. इसमें दो कमेटी बनाने का निर्णय लिया […]
मेकन के इंजीनियरों के साथ एसडीओ ने की बैठक, कमेटी गठित
रांची : पहाड़ी मंदिर के सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया गया है. इसके सौंदर्यीकरण के लिए एसडीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में पहाड़ी मंदिर समिति के सदस्यों व मेकन के इंजीनियरों के साथ बैठक भी हुई. इसमें दो कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया है.
दोनों कमेटी में पांच-पांच सदस्य होंगे. इसमें टेक्निकल व एडमिनिस्ट्रेटिव कमेटी होगी. टेक्निकल कमेटी में इंजीनियर शामिल होंगे. वहीं, एडमिनिस्ट्रेटिव कमेटी में अधिकारियों व मंदिर समिति के सदस्य शामिल रहेंगे. जानकारी के अनुसार मेकन के इंजीनियरों के साथ पहले दौर की बैठक हो चुकी है. फिलहाल मंदिर की डिजाइन पर अंतिम सहमति नहीं बन पायी है.
एसडीओ ने बताया कि पहाड़ी मंदिर की डिजाइन ऐसी होनी चाहिए, जिससे मंदिर सुरक्षित खड़ा रह सके. मंदिर के आसपास की भूमि काफी कमजोर है. मिट्टी पकड़ छोड़ रही है. मेकन में हुई बैठक में मनोज जालान, सूरजभान सिंह, विनोद प्रकाश, शिवशंकर चौधरी समेत मेकन के कई अधिकारियों ने हिस्सा लिया. उल्लेखनीय है कि पहाड़ी के सौंदर्यीकरण पर लगातार काम हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement