28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हर सप्ताह सचिव करेंगे स्थल निरीक्षण

कार्रवाई : मुख्यमंत्री के आदेश पर पहल 18 जनवरी से चार-चार सचिव एक साथ जायेंगे स्थल निरीक्षण पर गड़बड़ी पाये जाने पर तत्काल संबंधित अफसर पर होगी कार्रवाई सुनील चौधरी रांची : अब सचिवों को सप्ताह में कम से कम एक दिन क्षेत्र में जाना होगा. क्षेत्र में जाकर योजनाओं का निरीक्षण करना होगा. मुख्यमंत्री […]

कार्रवाई : मुख्यमंत्री के आदेश पर पहल
18 जनवरी से चार-चार सचिव एक साथ जायेंगे स्थल निरीक्षण पर
गड़बड़ी पाये जाने पर तत्काल संबंधित अफसर पर होगी कार्रवाई
सुनील चौधरी
रांची : अब सचिवों को सप्ताह में कम से कम एक दिन क्षेत्र में जाना होगा. क्षेत्र में जाकर योजनाओं का निरीक्षण करना होगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यह इस संबंध में आदेश दिया है.
इस आदेश पर अमल आरंभ हो गया है. मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने अधिकारियों से कह दिया है कि उन्हें फील्ड में जाना होगा. शुरुआत मुख्य सचिव ही करेंगे. 18 जनवरी से फील्ड विजिट आरंभ हो जायेगा.
हेलीकॉप्टर से निरीक्षण पर जायेंगे
मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने बताया कि हर दिन चार सचिवों को फील्ड में भेजा जायेगा. पर कहां जायेंगे इसकी घोषणा पहले से नहीं की जायेगी. अचानक सचिव को जिलों में सरप्राइज विजिट के लिए भेजा जायेगा. सचिवों को हेलीकॉप्टर से भेजा जायेगा. उपायुक्त व जिला के पदाधिकारियों से जानकारी ले सकते हैं. मुख्य सचिव ने बताया कि यह औचक निरीक्षण ही होगा.
फील्ड में कहीं भी गड़बड़ी पायी गयी तो तत्काल संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी. जिलों में विजिट के बाद सचिवों को रिपोर्ट देनी होगी. मुख्य सचिव ने बताया कि पहले दिन वह खुद भी सचिवों के साथ जायेंगे. इसके बाद नियमित रूप से चार-चार सचिवों को फील्ड में भेजा जायेगा.
डीसी को निरीक्षण का निर्देश
मुख्य सचिव ने सभी उपायुक्तों को रात में अस्पतालों, थानों और बिजली सब स्टेशनों के औचक निरीक्षण का निर्देश दिया है. मुख्य सचिव ने कहा कि यदि उपायुक्त समय-समय पर निरीक्षण करें तो व्यवस्था खुद ब खुद पटरी पर आने लगेगी.
जनता दरबार का भी निर्देश
मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को सप्ताह में एक दिन जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया है. इस निर्देश पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. लातेहार, सिमडेगा में जनता दरबार का आयोजन हो चुका है. वहीं धनबाद, बोकारो व गिरिडीह के उपायुक्त जनता दरबार आयोजित करने की कार्रवाई कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने खुद भी प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगाने की सहमति दी है.
सीएम ने केंद्र से मांगे झारखंड के अफसर
रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्र सरकार से झारखंड कैडर के पांच आइएएस अफसरों को वापस मांगते हुए पत्र लिखा है. उन्होंने वरिष्ठ आइएएस अधिकारी राजीव गौवा, मुखमीत सिंह भाटिया, अमित खरे, निधि खरे और सुनील वर्णवाल की सेवा झारखंड को लौटाने का आग्रह किया है.
सूचना है कि केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री की बात मान ली है. सूत्रों के मुताबिक श्री गौवा को सरकार मुख्य सचिव बनाना चाहती है, जबकि सुनील वर्णवाल मुख्यमंत्री के सचिव बनाये जा सकते हैं. वहीं, श्री भाटिया और खरे दंपत्ति को राज्य सरकार महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेवारी सौंप सकती है.
19 के बाद हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार
रांची. मुख्यमंत्री रघवुर दास 19 जनवरी के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. अगले चार दिनों तक मुख्यमंत्री कई कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे. 15 जनवरी की शाम जमशेदपुर से रांची आयेंगे. इसके बाद वे नेशनल काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेने जायेंगे. वहां से लौटने के बाद 19 जनवरी को रांची में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेंगे.
सूत्रों के अनुसार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जायेगा. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर प्रदेश के प्रमुख नेताओं से भी विचार विमर्श किया जायेगा.
16 को पटना जायेंगे सीएम
रांची. 16 जनवरी को मुख्यमंत्री रघुवर दास पटना में होनेवाले इंटर स्टेट कौंसिल की बैठक में हिस्सा लेने जायेंगे. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. बैठक में पूर्वी राज्यों के मुख्यमंत्री व अधिकारी हिस्सा लेंगे. पूर्व में सीएम ने मंत्री सीपी सिंह और नीलकंठ सिंह मुंडा को बैठक में जाने के लिए अधिकृत किया था.
बाद में उन्होंने खुद भी जाने का फैसला लिया. अब सीएम रघुवर दास, मंत्री सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा के साथ-साथ मुख्य सचिव व गृह सचिव भी बैठक में रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें