Advertisement
पास हुए नक्शों की होगी जांच
कौन सी फाइल कहां हैं, इसकी सूची मांगी गयी रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि नक्शों की जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर बहुमंजिली इमारतों और व्यावसायिक भवनों का नक्शा पास करने पर रोक लगा दी गयी है. निजी भवनों का नक्शा पास करने पर कोई रोक नहीं लगायी गयी है. […]
कौन सी फाइल कहां हैं, इसकी सूची मांगी गयी
रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि नक्शों की जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर बहुमंजिली इमारतों और व्यावसायिक भवनों का नक्शा पास करने पर रोक लगा दी गयी है.
निजी भवनों का नक्शा पास करने पर कोई रोक नहीं लगायी गयी है. यह आदेश अगली व्यवस्था तक लागू रहेगी. श्री सिंह ने कहा कि शिकायत मिली है कि नक्शों को बैक डेट से पास किया जा रहा है. ऐसे में 15 दिनों पहले पास किये गये सभी नक्शों की समीक्षा व जांच की जायेगी. इसमें गड़बड़ी पाये जाने पर दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
श्री सिंह बुधवार को नमो पंतग महोत्सव में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति से नक्शा पास कराने के लिए घूस लिया गया है तो उसे भी वापस कराया जायेगा.
श्री सिंह ने जनता से अपील की कि नक्शा पास कराने के लिए एक रुपया भी घूस नहीं दे. अगर कोई अधिकारी घूस मांगता है, तो इसकी शिकायत उनसे करें. उन्होंने कहा कि नगर निगम से भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म किया जायेगा. यह पूछे जाने पर कि कब मंत्रिमंडल का विस्तार होगा? श्री सिंह ने कहा कि दो-तीन दिनों में मंत्रिमंडल का विस्तार हो जायेगा.
आज नगर विकास का प्रभार लेंगे सीपी सिंह
नगर विकास सह आवास मंत्री सीपी सिंह गुरुवार को अपने विभागों का प्रभार ग्रहण करेंगे. वह खरमास की वजह से प्रभार नहीं ले रहे थे. श्री सिंह दिन के तीन बजे प्रोजेक्ट भवन जाकर प्रभार लेंगे.
विभाग ने मांगी जानकारी
नगर विकास विभाग ने रांची नगर निगम को पत्र लिख कर जानकारी मांगी है कि निगम में इस वक्त नक्शे के कितने आवेदन लंबित हैं. उन नक्शों का स्टेटस क्या है. किस अधिकारी-अभियंता के टेबल पर कौन सा नक्शा लंबित है, इसकी सूची उपलब्ध करायी जाये.
जी प्लस थ्री तक मकानों का नक्शा पास होगा
विभाग द्वारा निगम को भेजे गये पत्र में यह निर्देश दिया गया है कि वह जी प्लस थ्री तक के आवासीय नक्शों का निबटारा कर सकता है. उसके ऊपर के जो भी भवन होंगे, उन नक्शों के निबटारे पर पूरी तरह से रोक लगी रहेगी. विभाग ने बहुमंजिली इमारतों के नक्शे जमा लेने पर भी रोक लगा दी है.
मंत्री के साथ मेयर-डिप्टी मेयर का भी था दबाव
रांची : मकर संक्रांति को छुट्टी के दिन रांची नगर निगम के सीइओ मनोज कुमार को आनन-फानन में हटाने का फैसला लिया गया. मनोज कुमार का हटाया जाना पहले से तय था, मगर उनके खिलाफ नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय के विरोध के कारण मंगलवार को ही उनको हटाना पड़ा.
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह लगातार खुद तक पहुंच रहे मनोज कुमार की शिकायतों से मुख्यमंत्री को अवगत करा रहे थे. उन्होंने मुलाकात के दौरान भी मुख्यमंत्री से सीइओ को बदलने का आग्रह किया था.
वहीं, मंगलवार की सुबह मेयर आशा लकड़ा भी सीइओ को हटाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचीं. सीइओ द्वारा घर पर बिल्डरों के साथ बैठक कर फाइलें निबटाने की अफवाह से भी मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया गया था. जनप्रतिनिधियों के पास सीइओ पर लगाये गये भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायतें भी थीं.
मनोज कुमार के अड़ियल रवैये की वजह से सीपी सिंह और आशा लकड़ा उनसे नाराज थे. झामुमो से उनकी नजदीकी को लेकर भी भाजपा खेमे के लोग नाराज थे. इस बात को लेकर भी मुख्यमंत्री पर सीइओ को हटाने का दबाव था.
डिप्टी मेयर और मेयर से रहा छत्तीस का आंकड़ा
मनोज कुमार के नगर निगम का सीइओ बनने के बाद से ही वे लगातार डिप्टी मेयर के साथ विवादों में घिरे रहे. सीइओ के इस व्यवहार से नाराज होकर डिप्टी मेयर समर्थक पार्षदों ने सीइओ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया था. इस दौरान डिप्टी मेयर के नेतृत्व में पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल सीइओ को हटाने के मांग को लेकर नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मिला था.
परंतु तत्कालीन सरकार ने इनकी शिकायतों पर कोई कदम नहीं उठाया. इससे नाराज होकर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने तत्कालीन भाजपा विधायक रघुवर दास के समक्ष भी अपनी पीड़ा रखी थी. जिसके बाद रघुवर ने विधानसभा में सीइओ की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े किये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement