24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

49 परीक्षकों को शो-कॉज

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मूल्यांकन में अंकों के योग में गड़बड़ी करनेवाले परीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जैक द्वारा ऐसे 49 परीक्षकों को चिह्न्ति किया गया है. सभी परीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. परीक्षक को एक सप्ताह के अंदर जवाब देने को कहा गया […]

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मूल्यांकन में अंकों के योग में गड़बड़ी करनेवाले परीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जैक द्वारा ऐसे 49 परीक्षकों को चिह्न्ति किया गया है.
सभी परीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. परीक्षक को एक सप्ताह के अंदर जवाब देने को कहा गया है. जवाब संतोषजनक नहीं होने पर शिक्षक के खिलाफ मानव संसाधन विकास विभाग से कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. शिक्षक को ब्लैक लिस्टेड कर कभी परीक्षा व मूल्यांकन कार्य में नहीं लगाया जायेगा.
विभाग के अनुसार ऐसे परीक्षकों की गलतियों का खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ता है. स्क्रूटनी में जब तक विद्यार्थी का रिजल्ट ठीक होता है, तब तक काफी विलंब हो चुका होता है. इससे बेहतर शिक्षण संस्थान में नामांकन नहीं हो पाता. परीक्षक 60 को सात व 54 को चार अंक लिख देते हैं. गत दिनों जैक में राज्य भर के इंटर कॉलेजों के प्राचार्य व प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक में इस तरह की जानकारी दी गयी थी.
परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में
मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2015 की तैयारी अंतिम चरण में है. परीक्षा केंद्र के निर्धारण की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है. 20 जिलों से परीक्षा केंद्र का लिस्ट जैक को भेज दिया गया है. इस सप्ताह सभी जिलों से लिस्ट प्राप्त हो जाने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें