Advertisement
दाल-भात योजना आज से
नौ माह बाद गरीबों को फिर से मिलेगा पांच रुपये में भोजन रांची : नौ माह बाद 15 जनवरी से एक बार फिर से मुख्यमंत्री दाल-भात योजना की शुरुआत हो रही है. यह योजना पिछले वर्ष एक अप्रैल से बंद हो गयी थी. इसकी शुरुआत रिम्स के केंद्र से नगर विकास मंत्री सीपी सिंह करेंगे. […]
नौ माह बाद गरीबों को फिर से मिलेगा पांच रुपये में भोजन
रांची : नौ माह बाद 15 जनवरी से एक बार फिर से मुख्यमंत्री दाल-भात योजना की शुरुआत हो रही है. यह योजना पिछले वर्ष एक अप्रैल से बंद हो गयी थी. इसकी शुरुआत रिम्स के केंद्र से नगर विकास मंत्री सीपी सिंह करेंगे. पूरे रांची जिले में इसके लिए 28 केंद्र बनाये गये थे.
इनमें 18 केंद्र विभिन्न प्रखंडों में व 10 केंद्र रांची अनुभाजन क्षेत्र में थे. बताया जाता है योजना पुन: चालू करने को लेकर रांची उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने आदेश भी जारी कर दिया है. सप्लायर से एग्रीमेंट भी हो चुका है. यह एग्रीमेंट तीन माह के लिए किया गया है. हालांकि, आवंटन छह माह (अक्तूबर से मार्च तक) के लिए दिया गया है, जिसमें तीन माह लैप्स कर चुका है.
राज्यभर के गरीबों को मिलेगा सस्ता भोजन
राज्य के गरीबों को दोपहर का भोजन उपलब्ध करानेवाली मुख्यमंत्री दाल-भात योजना गुरुवार से फिर शुरू हो रही है. योजना की शुरुआत 15 अगस्त 2011 को की गयी थी. इसके तहत दाल-भात केंद्रों पर गरीबों को महज पांच रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाता था. यहां पांच रुपये में दो सौ ग्राम चावल का भात, 25 ग्राम दाल, सोयाबीन, चने की सब्जी या आलू का चोखा दिया जाता था.
वित्तीय वर्ष 2013-14 के बाद योजना के लिए चावल का आवंटन बंद कर दिया था. इसलिए इन केंद्रों पर खाना नहीं पक रहा था. हेमंत सोरेन की सरकार ने योजना फिर से शुरू करने के लिए मार्च-15 तक के लिए बजट प्रावधान किया था. यह तय हुआ था कि खुले बाजार से चावल खरीद कर दाल-भात केंद्रों को संचालित किया जाये. पर, विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लग जाने के कारण योजना शुरू नहीं हो सकी थी. अब नयी सरकार इसे शुरू कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement