25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिठोरिया : दोहरे हत्याकांड के पांच आरोपी हिरासत में

जुआ खेलने के दौरान दो लोगों की हुई थी हत्या मृतकों के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज पिठोरिया : पिठोरिया थाना के समीप मंगलवार को धाधु साव व मुश्ताक अहमद की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें राजा सोनार, विकास साहू, नरेश साहू, हदीश मंसूरी […]

जुआ खेलने के दौरान दो लोगों की हुई थी हत्या

मृतकों के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज

पिठोरिया : पिठोरिया थाना के समीप मंगलवार को धाधु साव व मुश्ताक अहमद की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें राजा सोनार, विकास साहू, नरेश साहू, हदीश मंसूरी व मकसूद अंसारी शामिल हैं. सभी से पिठोरिया थाना में पूछताछ की जा रही है.

घटना को लेकर मुश्ताक अहमद के बेटे मेराज अहमद और धाधु साव के भतीजे नरेश कुमार साहू के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के अनुसार, धाधु व मुश्ताक अंबाटोली मैदान में राजा सोनार, विकास साहू, नरेश साहू, हदीश मंसूरी, मकसूद अंसारी, खतीबुल अंसारी और भोला खान के साथ जुआ खेल रहे थे. जुआ खेलने के दौरान दोनों (धाधु व मुश्ताक) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इधर, दोनों का अंतिम संस्कार बुधवार को किया गया.

अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. घटना से मर्माहत स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं. मामले में एसएसपी का कहना है कि घटना में जिन लोगों के नाम सामने आये और जिनके संबंध में स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी थी, उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें