एजेंसियां, नयी दिल्लीकेंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को नौसेना और तटरक्षक के प्रमुखों को शिनाख्त की जांच करनेवाले स्मार्ट स्कैनरों का पहला सेेट सौंपा, जिसका इस्तेमाल सुरक्षा एजेंसियां तटीय क्षेत्रों के निवासियों के पहचानपत्र की जांच करने में करेंगी. सिंह ने नार्थ ब्लाक के अपने कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में नौसेना प्रमुख एडमिरल आरके धवन और तटरक्षक महानिदेशक वाइस एडमिरल एजी थपलियाल को रेजिडेंट आइडेंटिटी कार्ड (निवासी पहचान पत्र) रीडर दिया. इस मौके पर रक्षामंत्री मनोहर पर्रीकर भी मौजूद थे. महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त का कार्यालय तटीय इलाकों के निवासियों के लिए आरआइसी तैयार करने की योजना कार्यान्वित कर रहा है और इसका लक्ष्य तटीय सीमा वाले नौ राज्यों तथा केंद्र शासित चार प्रदेशों में तटीय सुरक्षा उपाय मजबूत करना है. सरकार अभी तक तटीय इलाकों में रहनेवाले 65 लाख से ज्यादा लोगों को इस तरह के आरआइसी जारी कर चुकी है. केंद्र सरकार 3,331 तटीय गांवों में राष्ट्रीय जनगणना रजिस्टर भी तैयार कर रही है. इन कार्ड-रीडर का निर्माण इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआइएल) ने किया है और नौसेना तथा तटरक्षक उसका समुद्री परीक्षण पहले ही कर चुके हैं. गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, आरआइसी रीडर के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती और ‘अगर कोई अप्राधिकृत व्यक्ति इसे खोलता है, तो यह खुद को नष्ट कर लेता है.’ इस अवसर पर सचिव (सीमा प्रबंधन) स्नेह लता कुमार, भारत के महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त सी चंद्रमौली और रक्षा एवं गृहमंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
राजनाथ ने नौसेना, तटरक्षक को नया नौवहन सुरक्षा गैजट सौंपा
एजेंसियां, नयी दिल्लीकेंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को नौसेना और तटरक्षक के प्रमुखों को शिनाख्त की जांच करनेवाले स्मार्ट स्कैनरों का पहला सेेट सौंपा, जिसका इस्तेमाल सुरक्षा एजेंसियां तटीय क्षेत्रों के निवासियों के पहचानपत्र की जांच करने में करेंगी. सिंह ने नार्थ ब्लाक के अपने कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में नौसेना प्रमुख एडमिरल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement