28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में गत वर्ष हुआ 51,649 मरीजों का इलाज…ओके

फोटो 2. सदर अस्पताल -1483 महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया गयाखूंटी. संस्थागत प्रसव एवं रोगियों के इलाज में सदर अस्पताल खंूटी परिचय का मुहताज नहीं है. वर्ष 2014 में यहां 1483 महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया गया. इसके अलावे 91 बच्चों का जन्म सीजेरियन से हुआ. संस्थागत प्रसव करानेवाली महिलाओं को जिला स्वास्थ्य विभाग की […]

फोटो 2. सदर अस्पताल -1483 महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया गयाखूंटी. संस्थागत प्रसव एवं रोगियों के इलाज में सदर अस्पताल खंूटी परिचय का मुहताज नहीं है. वर्ष 2014 में यहां 1483 महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया गया. इसके अलावे 91 बच्चों का जन्म सीजेरियन से हुआ. संस्थागत प्रसव करानेवाली महिलाओं को जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रति महिला 1650 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी गयी. सदर अस्पताल के ओपीडी में गत वर्ष 51,649 लोगों का इलाज हुआ, जिसमें 38,918 पुरुष तथा 12,731 महिला रोगी शामिल हैं. वहीं इमरजेंसी में 15,638 रोगियों का इलाज हुआ. इलाज के बाद रोगियों को दवा भी उपलब्ध करायी गयी. गत वर्ष अस्पताल में 3,534 रोगी भरती हुए, जिसमें से 1,038 पुरुष व 2,496 महिला रोगी शामिल हैं. अस्पताल में रोगियों के लिए 80 बेड की व्यवस्था है. अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक : सीएस डॉ दिलीप सिंह, डीएस डॉ ललिता कुमारी, डॉ मोनिका बाजराय, डॉ अंजुलेन आइंद, डॉ शबनम तिर्की, डॉ बेला एक्का, डॉ सुखदेव भगत, डॉ प्रभात कुमार, डॉ आर प्रसाद, डॉ सोमा उरांव, डॉ विजय प्रसाद, डॉ पीपी शाह, डॉ चंद्रशेखर जायसवाल, डॉ एसके शांडिल्या, डॉ मनीषा, डॉ सावित्री, एथेल व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें