17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

200 कंपनियों के निदेशक मंडल में नौ फीसदी महिलाओं की हिस्सेदारी

नयी दिल्ली. भारतीय महिलाओं का कंपनियों के निदेशक मंडल में धीरे-धीरे हिस्सेदारी बढ़ रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, बीएसइ की 200 कंपनियों के निदेशक मंडल में महिलाओं की हिस्सेदारी सिर्फ 9.5 प्रतिशत है. यह बात एक रिपोर्ट में कही गयी है. अनुसंधान कंपनी कैटेलिस्ट के मुताबिक, हालांकि, यह हिस्सेदारी जापान और पुर्तगाल जैसे कुछ […]

नयी दिल्ली. भारतीय महिलाओं का कंपनियों के निदेशक मंडल में धीरे-धीरे हिस्सेदारी बढ़ रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, बीएसइ की 200 कंपनियों के निदेशक मंडल में महिलाओं की हिस्सेदारी सिर्फ 9.5 प्रतिशत है. यह बात एक रिपोर्ट में कही गयी है. अनुसंधान कंपनी कैटेलिस्ट के मुताबिक, हालांकि, यह हिस्सेदारी जापान और पुर्तगाल जैसे कुछ प्रमुख देशों के मुकाबले बेहतर है. कैटेलिस्ट ने कहा कि भारत में बीएसइ 200 कंपनियों के निदेशक मंडलों में सिर्फ 9.5 प्रतिशत महिलाएं हैं. भारत में निदेशक मंडल में महिलाओं का प्रतिनिधित्व काफी कम है. बावजूद इसके कि नये कंपनी अधिनियम के तहत हर सूचीबद्ध कंपनी के निदेशक मंडल में कम सेे कम एक महिला का होना अनिवार्य है. कैटेलिस्ट ने अमेरिका, कनाडा, यूरो और एशिया-प्रशांत समेत 20 देशों की सूचीबद्ध कंपनियों के निदेशक मंडल में महिलाओं के अनुपात का आकलन किया है. सूचीबद्ध कंपनियों के निदेशक मंडल में 35.5 प्रतिशत महिलाओं की मौजूदगी के साथ नार्वे शीर्ष स्तर पर है, जबकि जापान निदेशक मंडल में 3.2 प्रतिशत महिलाओं के अनुपात के साथ सबसे नीचले पायदान पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें