रांची: राज्य में मतदाताओं की संख्या घटी है. जनवरी 2013 में राज्य में कुल 1.91 करोड़ 86 हजार 757 मतदाता थे. अब 25 जुलाई 2013 को यह संख्या 1.89 करोड़ 41 हजार 459 हो गयी है.
गत दो माह से चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान नौ लाख नाम मतदाता सूची से हटाये गये हैं. यह वैसे नाम हैं, जिनका या तो पता ठीक नहीं था या फिर स्थान परिवर्तन हो गया था. मतदाता सूची का प्रकाशन पहले एक जुलाई को होना था, लेकिन कई जिलों से मतदाता सूची में गड़बड़ी होने की शिकायत के बाद दोबारा जांच करायी गयी थी. मतदाता सूची में सात लाख आठ हजार 502 नाम जोड़े गये हैं. पुनरीक्षण से पहले मतदाता सूची में 90.49 फीसदी लोगों की तसवीर थी. अब यह बढ़ कर 99 फीसदी के करीब हो गयी है. महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना मेंबढ़ी है.
पहले एक हजार पुरुष मतदाताओं पर 881 महिलाएं थीं, अब यह बढ़ कर 883 है. जनसंख्या के आधार पर मतदाता सूची में लोगों के नाम का प्रतिशत घटा है. पहले एक हजार जनसंख्या पर 556 मतदाता थे, अब इसकी संख्या घट कर 550 हो गयी है. निर्वाचन मंत्रिमंडल ने तय किया है कि इसकी संख्या बढ़ायी जायेगी. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पुनरीक्षित मतदाता सूची का प्रकाशन गुरुवार को होगा.
एक सितंबर से शुरू होगा अभियान : एक जनवरी 2014 को प्रकाशित होनेवाली मतदाता सूची के लिए अभियान एक सितंबर से शुरू होगा. इस दौरान नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया चलेगी. वैसे नाम जोड़ने का काम सालों भर चलता है. तीन माह के अभियान के बाद एक जनवरी को पुनरीक्षित मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा.