18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप के जरिये व्यापारिक रिश्ता बढ़ायेगा ऑस्ट्रेलिया

नयी दिल्ली. क्रिकेट मैच का इस्तेमाल व्यावसायिक रिश्तों को बढ़ाने के लिए किस प्रकार किया जाता है, यह ऑस्ट्रेलिया से सीखा जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया ने अगले महीने होनेवाले क्रिकेट विश्व कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के उद्योगपतियों की घरेलू उद्योगपतियों के साथ दोपहर के भोजन की योजना बनायी है. ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान […]

नयी दिल्ली. क्रिकेट मैच का इस्तेमाल व्यावसायिक रिश्तों को बढ़ाने के लिए किस प्रकार किया जाता है, यह ऑस्ट्रेलिया से सीखा जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया ने अगले महीने होनेवाले क्रिकेट विश्व कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के उद्योगपतियों की घरेलू उद्योगपतियों के साथ दोपहर के भोजन की योजना बनायी है. ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान ‘मैच ऑस्ट्रेलिया’ कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसमें संघीय व्यापार मंत्री, एडीलेड ओवल में दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ दोपहर के भोजन का आयोजन करेंगे. यह आयोजन चिरप्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी के मैच के दौरान किया जायेगा. ऑस्ट्रेलिया के भारत में व्यापार आयुक्त टॉम कैल्डर ने कहा कि मैच ऑस्ट्रेलिया वास्तव में विभिन्न देशों से आनेवाले उद्योगपतियों के लिए एक व्यावसायिक प्लेटफॉर्म है. जिस मैच पर हम सबसे ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, वह है एडीलेड ओवल में भारत-पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को होनेवाला मैच. व्यापार मंत्री इस दिन एक भोज का आयोजन करेंगे, जिसमें इन देशों के कारोबारी ऑस्ट्रेलिया के कारोबारियों के साथ मिल सकेंगे और बातचीत करेंगे. कैल्डर ने कहा वह सूचना प्रौद्योगिकी, कृषि व्यावसाय तथा कोयला, सोना और तांबा सहित खनन संसाधनों पर अधिक जोर दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें