बार बार सूचना देने के बावजूद कोई पहल नहीं की जाती हैनीलगायों की संख्या सैकड़ों मेंॉफोटो:-13हुसपीएच02:- सोन नदी के तट पर नीलगायों का झुंडहैदरनगर, पलामू. प्रखंड के सोन व कोयल नदी के तटवर्ती इलाके के किसान इन दिनों नीलगायों के आतंक से परेशान है. खेतों में लगी सब्जी व अन्य फसलों को नीलगाय के झुंड देखते ही देखते चट कर जाते हैं. किसानों ने लाख उपाय किये, मगर काम न आया. हैदरनगर क्षेत्र के कबरा कलां ,कबरा खुर्द, परता, सजवन, रानीदेवा, सलेमपुर, अधौरा, तारा, रामबांध,पन्सा, कोइरियाडीह, बल्डीहरी सहित आसपास के गावों के किसान नीलगायों के आतंक से तंग आकर खेती से मुंह मोड़ने पर उतारू हो रहे हैं. किसानों ने बताया कि वे जो भी फसल लगाते हैं, उसे उगते ही नीलगाय के झुंड चट कर जाते हैं. उन्होंने बताया कि इस वर्ष आलू, गोभी, गेहूं आदि की फसलों को नीलगायों ने बरबाद कर उनकी कमर तोड़ दी है. स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, बीडीओ, थाना प्रभारी व अनुमंडल पदाधिकारी से इसे रोकने के उपाय करने की मांग की, लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ भी न मिला. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि नीलगायों को वे पकड़ कर जंगल में छोड़ दें. अन्यथा क्षेत्र के किसानों के पास आत्महत्या के सिवा कोई चारा नहीं बचा है. किसानों ने कहा कि नीलगायों की संख्या सैकड़ों में है. उन्होंने पलामू उपायुक्त से भी इस समस्या का हल निकालने की मांग की है. परता पंचायत के मुखिया गुप्तेश्वर पांडेय व पंसा पंचायत की मुखिया देवरानी देवी ने वन विभाग से इस समस्या के समाधान का आग्रह किया है. वे पुन: इस समस्या को लेकर पलामू उपायुक्त से मिलेंगे.
BREAKING NEWS
ओके…नीलगायों के आतंक से परेशान हैं किसान
बार बार सूचना देने के बावजूद कोई पहल नहीं की जाती हैनीलगायों की संख्या सैकड़ों मेंॉफोटो:-13हुसपीएच02:- सोन नदी के तट पर नीलगायों का झुंडहैदरनगर, पलामू. प्रखंड के सोन व कोयल नदी के तटवर्ती इलाके के किसान इन दिनों नीलगायों के आतंक से परेशान है. खेतों में लगी सब्जी व अन्य फसलों को नीलगाय के झुंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement