फोटो- 1 वाहन मेंं लदे मवेशी सिल्ली. सिल्ली क्षेत्र में इन दिनों नियमों की अनदेखी कर मवेशी ढोये जा रहे हैं. प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को बंगाल में लगनेवाले साप्ताहिक हाट में बिक्री के लिए इन्हें ले जाया जाता है. मवेशियों को तंग वाहनों में ठूंस दिया जाता है. इनके खाने-पीने का भी ख्याल नहीं रखा जाता. स्थानीय कुछ लोग बताते हैं कि इसकी जानकारी प्रशासन को है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जाती. इस संबंध में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार ने बताया कि प्रीवेंशन ऑफ क्रूएल्टी टू एनिमल एक्ट 1960 के तहत जानवरों को वाहनों से ले जाने के लिए कड़े नियम बनाये गये हैं. वाहनों में प्रत्येक जानवर को आराम से खड़े होने व बैठने के लायक स्थान होना चाहिए़ यहां तक कि पक्षियों व ब्रॉयलर मुर्गियों की भी ढुलाई के लिए बनाये गये केज में इतना जगह जरूर होना चाहिए कि वे अपने पंख फैला सकें़ लेकिन संसाधनों की कमी के कारण ऐसे गैर कानूनी ढुलाई की निगरानी में दिक्कत आती है़ अगर इस तरह की सूचना मिलती है, तो कार्रवाई जरूरी की जायेगी.
नियम विरुद्ध ढोये जा रहे हैं मवेशी
फोटो- 1 वाहन मेंं लदे मवेशी सिल्ली. सिल्ली क्षेत्र में इन दिनों नियमों की अनदेखी कर मवेशी ढोये जा रहे हैं. प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को बंगाल में लगनेवाले साप्ताहिक हाट में बिक्री के लिए इन्हें ले जाया जाता है. मवेशियों को तंग वाहनों में ठूंस दिया जाता है. इनके खाने-पीने का भी ख्याल नहीं रखा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement