इसके बाद सिलिंडर की पूरी राशि वसूली जायेगी. इसमें जो आधार कार्ड से जुड़े रहेंगे उन्हें तो सब्सिडी की राशि खाते में दे दी जायेगी, जो नहीं जुड़े रहेंगे उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ेगा. नया मामला उरांव गैस का है. उरांव गैस के उपभोक्ताओं का आरोप है कि उनसे सिलिंडर के पूरे पैसे वसूले जा रहे हैं, जबकि अभी आधार से जुड़ने में समय है. हिंदपीढ़ी निवासी राकेश का कंज्यूमर नंबर 9906 है. सिलिंडर की डिलिवरी के दौरान उनसे पूरे पैसे वसूले गये. इसका कैशमेमो भी नहीं दिया गया. पूछने पर कहा गया कि नया नियम लागू हो गया है.
यह शिकायत और भी ग्राहकों ने की है. कुछ दूसरे डीलर के ग्राहकों ने भी इस तरह की शिकायत की है. इस संबंध में इंडेन के चीफ एरिया मैनेजर उदय कुमार ने बताया कि यह बिल्कुल गलत है. बिना कैशमेमो किसी भी तरह की राशि की वसूली ठीक नहीं है. जिनसे इस तरह पैसे लिये गये हैं, उन्हें वापस करने होंगे. श्री कुमार ने लोगों से अपील भी की है कि व जल्द से जल्द आधार कार्ड से अपने कनेक्शन को जोड़ लें. इससे इस तरह की परेशानी से बचा जा सकेगा. साथ ही भीड़ से भी बचा जा सकेगा.