24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो चालकों के चुनाव में अध्यक्ष पद को लेकर विवाद, मारपीट

संवाददाता,रांची जयपाल सिंह स्टेडियम में रविवार प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ आम सभा व चुनाव का आयोजन किया गया था. दिन के 1.30 बजे अध्यक्ष पद को लेकर विवाद हुआ. महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी ने कमला कांत झा का प्रस्ताव दिया था,जिसका कुछ चालकों ने विरोध किया. दूसरी ओर से रातू मार्ग के सुरेंद्र […]

संवाददाता,रांची जयपाल सिंह स्टेडियम में रविवार प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ आम सभा व चुनाव का आयोजन किया गया था. दिन के 1.30 बजे अध्यक्ष पद को लेकर विवाद हुआ. महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी ने कमला कांत झा का प्रस्ताव दिया था,जिसका कुछ चालकों ने विरोध किया. दूसरी ओर से रातू मार्ग के सुरेंद्र प्रजापति ने अर्जुन यादव के नाम का प्रस्ताव दिया. इसी को लेकर चालक पीएन सिंह व सुरेंद्र प्रजापति के बीच मारपीट हुई. कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मची. चालकों ने दोनों को समझा बुझा कर शांत कराया. बाद में चालक महासंघ ने सर्व सम्मति से कमला कांत झा को 2015 के लिए अध्यक्ष व अनंत कुमार को महासचिव चुना. सभा में मुख्यमंत्री से मिल कर अपनी समस्या के संबंध में पूरी जानकारी देने का निर्णय लिया गया. सभा में में गुड्डू श्रीवास्तव,राजकुमार सिंह सहित कई लोग शामिल थे. जांच के नाम पर ऑटो जब्त करने पर रोषपेट्रोल ऑटो चालक संघ की बैठक अध्यक्ष शमीम अख्तर के अध्यक्षता में हुई. जिसमें परमिट जांच के नाम ऑटो जब्त करने पर रोष प्रकट किया गया. सदस्यों ने कहा कि इस जांच से चालक भूख मरी के कागर पर पहुंच गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें