सुनंदा मौत मामला एजेंसियां, नयी दिल्लीसुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत के मामले में जांच के गति पकड़ने के बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर रविवार को राष्ट्रीय राजधानी लौट आये और कहा कि जांच में सहयोग करना उनका कर्तव्य है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यहां पहुंचने के बाद उन्होंने वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से बातचीत नहीं की और सीधा मध्य दिल्ली में लोधी एस्टेट स्थित अपने आवास के लिए रवाना हुए. पुलिस ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उनके आवास पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि वे फिलहाल थरूर से पूछताछ करने नहीं जा रहे हैं, क्योंकि वे पहले मामले से जुड़े अन्य सभी लोगों का परीक्षण और उपलब्ध साक्ष्यों पर गौर करना चाहते हैं. जांच अधिकारियों ने भी कहा था कि उनका इस मामले में अब तक आइपीएल से जुड़े किसी पहलू से सामना नहीं हुआ है, जैसा कुछ मीडिया खबरों में इसका संकेत दिया गया है.
जांच के गति पकड़ने के बीच थरूर दिल्ली लौटे
सुनंदा मौत मामला एजेंसियां, नयी दिल्लीसुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत के मामले में जांच के गति पकड़ने के बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर रविवार को राष्ट्रीय राजधानी लौट आये और कहा कि जांच में सहयोग करना उनका कर्तव्य है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यहां पहुंचने के बाद उन्होंने वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से बातचीत नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement