28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में चुनाव की तारीख का एलान आज!

नयी दिल्ली. चुनाव आयोग सोमवार को विधानसभा चुनाव का एलान कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने सोमवार को सुबह 11 बजे दिल्ली चुनाव को लेकर आयोग के सदस्यों की बैठक बुलायी है. सूत्रों ने कहा कि चुनाव का कार्यक्र म इस तरह बनाया जायेगा कि इसकी प्रक्रि या फरवरी के दूसरे सप्ताह […]

नयी दिल्ली. चुनाव आयोग सोमवार को विधानसभा चुनाव का एलान कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने सोमवार को सुबह 11 बजे दिल्ली चुनाव को लेकर आयोग के सदस्यों की बैठक बुलायी है. सूत्रों ने कहा कि चुनाव का कार्यक्र म इस तरह बनाया जायेगा कि इसकी प्रक्रि या फरवरी के दूसरे सप्ताह में या ज्यादा से ज्यादा तीसरे हफ्ते में पूरी हो जाये. आयोग चाहता है कि दिल्ली में चुनाव की वजह से सीबीएसइ की या अन्य वार्षिक परीक्षाओं में बाधा न आने पाये. सीबीएसइ की परीक्षाएं इस साल दो मार्च से शुरू होंगी. सिर्फदिल्ली में चुनाव होने हैं, इसलिए अर्द्धसैनिक बलों की उपलब्धता को लेकर कोई समस्या भी नहीं है. यहां निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव संपन्न कराने के लिए सीआरपीएफ की करीब 100 कंपनियां ही पर्याप्त होंगी. वैसे भी दिल्ली में पिछले कुछ सालों में अन्य राज्यों की तरह चुनाव में हिंसा का या बूथ पर कब्जा करने की घटनाओं का कोई इतिहास नहीं रहा है. दिल्ली में चुनाव की नौबत क्यों? दिल्ली में पिछले साल फरवरी में केजरीवाल सरकार ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू है. साल 2013 में दिल्ली में चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनायी थी, लेकिन 49 दिनों बाद ही केजरीवाल सरकार ने इस्तीफा दे दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें