27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद मिलादुन्नबी पर नाता व तकरीर प्रतियोगिता हुई…ओके

तस्वीर 04 नात शरीफ पेश करता बच्चा 05 कार्यक्रम में शामिल लोगपिपरवार.जामिया गौसिया रिजविया, राय मदरसा में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रविवार को नात व तकरीर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुरुआत हाफिज शमशाद ने कुरान की तिलावत से की. प्रतियोगिता में रांची, चतरा, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, टंडवा, सिमरिया, पतरातू, बरकाकाना, खलारी […]

तस्वीर 04 नात शरीफ पेश करता बच्चा 05 कार्यक्रम में शामिल लोगपिपरवार.जामिया गौसिया रिजविया, राय मदरसा में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रविवार को नात व तकरीर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुरुआत हाफिज शमशाद ने कुरान की तिलावत से की. प्रतियोगिता में रांची, चतरा, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, टंडवा, सिमरिया, पतरातू, बरकाकाना, खलारी व राय स्थित मदरसों के सौ से अधिक बच्चों ने शिरकत की. वहीं मोबारक हुसैन असरफी, कारी शमीम रज्वी, मौलाना मुनव्वर, मौलाना बदरूद्दीन हसमती, मौलाना कमरूद्दीन कादरी, मौलाना मोजफ्फर, मौलवी इसमाइल साहब आदि ने अपने विचार रखे. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने मे ंअंजुमन कमेटी राय के सदर राजा खान, सेक्रेटरी साबिर अंसारी, महताब आलम, जहीर अंसारी, ताजुद्दीन अंसारी, मो अब्दाल, मनीरूद्दीन, शेख सिद्दिक, सादिक अंसारी, हरूण रजा, राजू खान, तौफीक , पप्पू खान, नसीम, गुड्डू , सद्दाम, शहनाज, अयाज, जॉनी राजा आदि ने सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें