एजेंसियां, हैंबर्ग फ्रांस की राजधानी पेरिस के साप्ताहिक मैगजीन ‘शार्ली एब्दो’ पर आतंकी हमले के चार दिन बाद रविवार को जर्मनी के शहर हैंबर्ग शहर के प्रमुख अखबार ‘हैंबरगर मॉर्गन पोस्ट’ पोस्ट पर हमला हुआ. अखबार में शार्ली एब्दो में छपे विवादित कार्टून को छापा था. हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. वहीं पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हैंबरगर मॉर्गन पोस्ट ने ट्विटर पर इसकी पुष्टि करते हुए लिखा की,’ यह सच है कि आज हमारे अखबार पर हमला हुआ. हमले में किसी की मौत नहीं हुई है. पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर घटना की जांच शुरू कर दी है. एफएफपी की खबर के मुताबिक अखबार के दफ्तर को रविवार सुबह आगजनी के जरिये निशाना बनाया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहले पत्थर और फिर खिड़की के जरिये एक जलती हुई वस्तु फेंकी गयी. नीचे की मंजिल के दो कमरों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया.अलकायदा के आतंकी ने फिर दी धमकीउधर, अरब प्रायद्वीप में अलकायदा (क्यूएपी) के खूंखार आतंकी हारिस अल नजारी ने फ्रांस पर फिर से हमला करने की धमकी दी है. शुक्रवार को जारी वीडियो उसने कहा कि ‘अगर आप युद्ध छेड़ना चाहते हैं तो, शुभ संदेश का इंतजार करें.
शार्ली एब्दो का कार्टून छापने पर जर्मनी के अखबार पर आगजनी
एजेंसियां, हैंबर्ग फ्रांस की राजधानी पेरिस के साप्ताहिक मैगजीन ‘शार्ली एब्दो’ पर आतंकी हमले के चार दिन बाद रविवार को जर्मनी के शहर हैंबर्ग शहर के प्रमुख अखबार ‘हैंबरगर मॉर्गन पोस्ट’ पोस्ट पर हमला हुआ. अखबार में शार्ली एब्दो में छपे विवादित कार्टून को छापा था. हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement