28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फराह की बर्थडे पार्टी पर पुलिस ने काटा जुर्माना

कैप्शन : पति शिरिष कुंदर और बच्चों के साथ फराह खानण्एजेंसियां, मुंबईफराह खान के जन्मदिन की पार्टी का मजा देर रात करीब 12:50 बजे तब किरकिरा हो गया जब पुलिस वालों ने पार्टी में दखल दिया. तेज आवाज की शिकायत कर फराह के पड़ोसियों ने पुलिस को बुला लिया और पुलिस की आधी दर्जन से […]

कैप्शन : पति शिरिष कुंदर और बच्चों के साथ फराह खानण्एजेंसियां, मुंबईफराह खान के जन्मदिन की पार्टी का मजा देर रात करीब 12:50 बजे तब किरकिरा हो गया जब पुलिस वालों ने पार्टी में दखल दिया. तेज आवाज की शिकायत कर फराह के पड़ोसियों ने पुलिस को बुला लिया और पुलिस की आधी दर्जन से ज्यादा की टीम फराह के घर पहंुच गयी. पुलिस के आते ही माहौल में सन्नाटा छा गया था.पुलिस ने पार्टी का पूरा मजा किरकिरा कर पार्टी बंद करा दी. इसके साथ ही शोर शराबे की शिकायत के कारण 5000 रु पये का चालान भी काट दिया. बीते दस जनवरी की रात फराह ने अपने मुंबई लोखंडवाला स्थित आशियाने में अपना 50वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारों ने शिरकत की और फराह को जन्मदिन की बधाई दी.वैसे फराह की इस भव्य पार्टी की शुरुआत बेहद खुशनुमा थी लेकिन पुलिस की इस दखल से रंग में भंग पड़ गया. फरहान अख्तर ने भी अपना जन्मदिन फराह से साथ मनाकर इसे दोहरा सेलिब्रेशन बना दिया. हर साल की तरह इस बार भी फरहान ने अपना बर्थडे के फराह के साथ काटा और जमकर पार्टी भी की.इस पार्टी में कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण, रणबीर सिंह, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, सोहेल खान, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, करन जौहर, गौरी खान, मल्लिका शेरावत, विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, कंगना रानावत सहित बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें