रांची: उग्रवादी संगठन झारखंड प्रस्तुति कमेटी (जेपीसी) के प्रमुख गुड्डू गंझू की शनिवार रात हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि रात को गुड्डू गंझू चतरा के सिमरिया थाना क्षेत्र के पीरी गांव स्थित अपने घर में था. इसी दौरान कुछ लोगों ने उसके घर पर हमला कर दिया. अंधाधुंध फायरिंग की. गुड्डू गंझू को सीने और पैर में गोली लगी.
इससे उसकी मौत हो गयी. एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि गुड्डू गंझू को आपसी विवाद के बाद कुछ लोगों ने मारा है. चतरा में उग्रवादी संगठनों में लेवी वसूली को लेकर वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. गुड्डू गंझू की पत्नी राजकुमारी देवी इचाक पंचायत की मुखिया है. झामुमो के टिकट पर सिमरिया से विधानसभा का चुनाव लड़ी थी.