बरियातू थाना क्षेत्र के जोड़ा तालाब निवासी जावेद की गिरफ्तारी खादगढ़ा बस स्टैंड परिसर से हुई. पुलिस ने मो जावेद के पास से करीब 700 नयी और पुरानी फिल्मों की सीडी बरामद की है. गिरफ्तारी के बाद लोअर बाजार थानेदार रणधीर सिंह ने मो जावेद से नकली सीडी के कारोबार और इसमें शामिल लोगों के बारे काफी देर तक पूछताछ की. उसने पूछताछ में बताया कि डेली मार्केट के विभिन्न दुकानों में सीडी सप्लाई करता है.
Advertisement
फिल्मों की नकली सीडी का सप्लायर गिरफ्तार
रांची: धनबाद से फिल्मों की नकली सीडी मंगा कर राजधानी की विभिन्न दुकानों में सप्लाई करनेवाले मो जावेद को शनिवार को लोअर बाजार थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बरियातू थाना क्षेत्र के जोड़ा तालाब निवासी जावेद की गिरफ्तारी खादगढ़ा बस स्टैंड परिसर से हुई. पुलिस ने मो जावेद के पास से करीब […]
रांची: धनबाद से फिल्मों की नकली सीडी मंगा कर राजधानी की विभिन्न दुकानों में सप्लाई करनेवाले मो जावेद को शनिवार को लोअर बाजार थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पूछताछ में मो जावेद ने पुलिस को बताया कि फिल्मों की नकली सीडी तैयार करनेवाले गिरोह का सरगना धनबाद के बैंक मोड़ के समीप गुजराती मुहल्ला निवासी मिथिलेश सिंह है. मिथिलेश को फोन पर ही सीडी सप्लाइ करने का ऑर्डर दिया जाता था. इसके बाद मिथिलेश किसी बस के जरिये सीडी रांची भेज देता है. मो जावेद ने एक और सीडी सप्लायर मनोज कुमार का नाम भी पुलिस को बताया है. उसने पुलिस को बताया कि मनोज चुटिया थाना क्षेत्र में रहता था.
मो जावेद ने पुलिस को बताया है कि शुक्रवार को जब नयी फिल्म रिलीज होती है. तब मिथिलेश कुमार फिल्म को इंटरनेट के माध्यम से डाउनलोड करता है. इसके बाद बाजार से नकली सीडी खरीद कर फिल्मों की नकली सीडी तैयार की जाती है. मिथिलेश कुमार ने इस काम के लिए कुछ कर्मचारियों को नियुक्त किया है.
उल्लेखनीय है कि शनिवार को लोअर बाजार थानेदार को सूचना मिली थी कि धनबाद से खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंचनेवाली एक बस में फिल्मों की नकली सीडी आती है. इस सूचना पर पुलिस की एक टीम ने पाया कि एक युवक स्कूटी पर एक बोरे में फिल्मों की नकली सीडी लाद कर भाग रहा था.
10 रुपये में सीडी बिकती थी 30 रुपये में
मो जावेद ने पूछताछ में बताया कि उसे एक सीडी धनबाद से 10 रुपये में मिलती है. जिसे वह दुकानदारों को 15 रुपये में सप्लाइ करता है. इसके बाद दुकानदार फिल्मों की नकली सीडी को ग्राहकों को 30 से 40 रुपये तक में बेचते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement