24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलकूद से टीम भावना बढ़ती है : एके त्यागी

मेकन कर्मियों के लिए वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता लाइफ रिपोर्टर @ रांची मेकन के सीएमडी एके त्यागी ने कहा कि खेलकूद से मन और तन स्वस्थ रहता है. मेकन द्वारा विभिन्न खेलों के उत्थान के लिए कई कार्यक्रम किये जाते हैं. इसी के तहत मेकन कर्मियों के लिए वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेलकूद […]

मेकन कर्मियों के लिए वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता लाइफ रिपोर्टर @ रांची मेकन के सीएमडी एके त्यागी ने कहा कि खेलकूद से मन और तन स्वस्थ रहता है. मेकन द्वारा विभिन्न खेलों के उत्थान के लिए कई कार्यक्रम किये जाते हैं. इसी के तहत मेकन कर्मियों के लिए वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेलकूद से टीम भावना जागृत होती है. वह शनिवार को मेकन स्टेडियम में कर्मियों के लिए आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बोल रहे थे. कार्यक्रम में कर्मियों के परिजनों ने भाग लिया. 100 मीटर दौड़ में प्रथम साकेत, द्वितीय उमेंद्र व तृतीय योगेश रहे. 200 मी में प्रथम सुमित, द्वितीय सीके मंडल व तृतीय साकेत रहे. लॉग जंप में प्रथम साकेत, द्वितीय रौनक व तृतीय सुमित रहे. 800 मी में प्रथम विपिन गुप्ता, द्वितीय एस सिंह व तृतीय रौनक रहे. महिलाओं के लिए आयोजित 75 मी दौड़ में प्रथम संगीता सेठी, द्वितीय जे रिंटो व तृतीय बी नंदा रही. क्रिकेट बॉल फेंकने में प्रथम नेहा चौहान, द्वितीय सौम्या श्रीवास्तव व तृतीय आशा रही. 50 से इससे अधिक उम्र के लोगों के लिए आयोजित 400 पैदल चाल में प्रथम आरपी चौधरी, द्वितीय जे सरकार व तृतीय पी राउत रहे. फुटबॉल को किक करने की प्रतियोगिता में प्रथम एलेक्स, द्वितीय फाल्गुनी भट्टाचार्या व तृतीय आर मिंज रही. 75 मी दौड़ में प्रथम आरपी चौधरी, द्वितीय एलेक्स व तृतीय आरएन कुंडू रहे, जीएम और उससे ऊपर के अधिकारियों के लिए आयोजित 100 मी पैदल चाल में प्रथम एस चट्टोपाध्याय, द्वितीय एके त्यागी, दीपक दत्ता, तृतीय एपी सिंह व एसआर सेनगुप्ता रहे. कार्यक्रम में लोगों ने खूब मस्ती की और प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें