19.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैट्रियस के खिलाफ मामला दर्ज करने की सिफारिश

पूर्व प्रेमिका पॉला ब्रॉडवेल को गोपनीय सूचना देने का आरोपएजेंसियां, वाशिंगटनअमेरिकी अभियोजकों ने पूर्व सीआइए प्रमुख डेविड पैट्रियस के खिलाफ मामला दर्ज करने की सिफारिश की है. पैट्रियस पर अपनी पूर्व प्रेमिका पॉला ब्रॉडवेल को गोपनीय सूचना देने का आरोप है. न्यू यॉर्क टाइम्स के अनुसार, अमेरिकी न्यायिक विभाग इस बात की जांच कर रहा […]

पूर्व प्रेमिका पॉला ब्रॉडवेल को गोपनीय सूचना देने का आरोपएजेंसियां, वाशिंगटनअमेरिकी अभियोजकों ने पूर्व सीआइए प्रमुख डेविड पैट्रियस के खिलाफ मामला दर्ज करने की सिफारिश की है. पैट्रियस पर अपनी पूर्व प्रेमिका पॉला ब्रॉडवेल को गोपनीय सूचना देने का आरोप है. न्यू यॉर्क टाइम्स के अनुसार, अमेरिकी न्यायिक विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि क्या पैट्रियस ने सीआइए प्रमुख रहते हुए पॉला के साथ अपनी आधिकारिक ई-मेल और अन्य गोपनीय सूचनाएं साझा की थी. एफबीआइ को पैट्रियस के पद छोड़ने के बाद पॉला के कंप्यूटर पर गोपनीय दस्तावेज मिले थे. हालांकि, पैट्रियस ने किसी भी तरह की कोई गोपनीय सूचना देने की बात से इनकार किया है. अमेरिका के एक अधिकारी पे कहा है जांचकर्ताओं ने एटार्नी जनरल एरिक होल्डर सरीखे न्याय विभाग के शीर्ष स्तर के अधिकारियों के समक्ष इस मामले पर निर्णय करने के लिए प्रस्तुति दी है. अगर पैट्रियस को दोषी पाया जाता है, तो उन्हें जेल हो सकती है.पॉला से संबंध बढ़ाना गलती थी पेट्रियस ने साल 2012 में इस लेखिका के साथ प्रेम संबंध की बात स्वीकार करते हुए सीआइए के निदेशक पद से इस्तीफा दिया था. तब उन्होंने कहा था कि पॉला से संबंध बढ़ाना उनकी गलती थी. पैट्रियस और पॉला 2011 में करीब आये थे. तब पॉला पैट्रियस की आत्मकथा पर काम कर रही थीं. उसी साल पैट्रियस ने सीआइए डायरेक्टर बनने के लिए अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय सेनाओं के कमान प्रमुख का पद छोड़ दिया था. राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने बयान में कहा था कि डेविड पैट्रियस ने कई दशकों तक अमेरिका को अपनी असाधारण सेवा प्रदान की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें