25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटनाग्रस्त विमान का पिछला हिस्सा समुद्र से निकाला

-समुद्र में 30 मीटर नीचे से हवावाले बैग के जरिये निकाला गया-अब होगी ब्लैक बॉक्स की खोज में जुटेगा खोज अभियान दल-20 पेशेवर गोताखोर लगाये गये थे इस हिस्से की तलाश में-28 दिसंबर को हुई थी दुर्घटना-162 लोग थे विमान में सवार-48 लोगों के ही शव मिले हैंजकार्ता/सिंगापुरएयर एशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान का पिछला हिस्सा […]

-समुद्र में 30 मीटर नीचे से हवावाले बैग के जरिये निकाला गया-अब होगी ब्लैक बॉक्स की खोज में जुटेगा खोज अभियान दल-20 पेशेवर गोताखोर लगाये गये थे इस हिस्से की तलाश में-28 दिसंबर को हुई थी दुर्घटना-162 लोग थे विमान में सवार-48 लोगों के ही शव मिले हैंजकार्ता/सिंगापुरएयर एशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान का पिछला हिस्सा बचावकर्मियों ने शनिवार को जावा सागर से निकाल लिया. यह समुद्र में करीब 30 मीटर नीचे था, जिसे हवावाले बैग के जरिये बाहर निकाला गया. अब ब्लैक बॉक्स की खोज शुरू की जायेगी. खोज अभियान में लगे कर्मियों को दुर्घटना के दो सप्ताह बाद यह सफलता मिली, जब एक दिन पहले यह बात सामने आयी थी कि विमान के ब्लैक बॉक्स से ध्वनि का पता चला है. अभी स्पष्ट नहीं है कि कॉकपिट वॉयस और फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर विमान के पिछले हिस्से में पड़े हैं या इससे अलग हो चुके हैं.इंडोनेशिया की राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी बसारनास के निदेशक एसबी सुप्रियादी ने बताया कि एयर एशिया की क्यूजेड 8501 उड़ान के पिछले हिस्से को लाने के लिए 20 पेशेवर गोताखोरों को लगाया था. यह विमान 28 दिसंबर को सुरबाया से सिंगापुर जाते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उस पर 162 लोग सवार थे. अब तक 48 शव बाहर निकाले जा चुके हैं. खोजकर्ताओं ने बुधवार को विमान के पिछले हिस्से का पता लगाया, जहां ब्लैक बॉक्स है. अंतिम बार जहां विमान का पता चला था, उससे करीब 30 किलोमीटर दूर उसका अंतिम हिस्सा मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें