Advertisement
ऑटो चालकों की मनमानी पर लगाम
अरे! नेता बनता है, अभियान चल रहा है नहीं मालूम? रांची : सुबह के 9.00 बज रहे हैं. डीटीओ व सारे पुलिस पदाधिकारी कांटा टोली चौक से हट कर खड़े कुछ ऑटो चालकों से ऑटो हटाने को कह रहे हैं. लेकिन, ऑटो चालक अड़े हुए हैं. इनमें एक ऑटो चालक किसी व्यक्ति को फोन पर […]
अरे! नेता बनता है, अभियान चल रहा है नहीं मालूम?
रांची : सुबह के 9.00 बज रहे हैं. डीटीओ व सारे पुलिस पदाधिकारी कांटा टोली चौक से हट कर खड़े कुछ ऑटो चालकों से ऑटो हटाने को कह रहे हैं. लेकिन, ऑटो चालक अड़े हुए हैं. इनमें एक ऑटो चालक किसी व्यक्ति को फोन पर पूरी जानकारी दे रहा है.
तभी कुछ देर के बाद खुद को ऑटो संघ का सदस्य बताते हुए पूरे चालक दल के साथ एक व्यक्ति चिल्लाते हुए आया, पुलिस के साथ उस व्यक्ति की काफी बकझक भी हुई.
कुछ ही क्षण बाद मोबाइल पर बात करते-करते उसने कांटा टोली चौक की ओर मुड़ रहे ट्रक को रोका और कहने लगा चलो गाड़ी रोको, धरना पर सारे लोग बैठ जाओ. इतना सुनते ही वहां खड़े पुलिसकर्मी मुस्तैद हो गये और उक्त व्यक्ति को हटाने लगी. ‘अरे! नेता बनता है, तुमको नहीं दिख रहा है साहब खड़े हैं, ऑटो जांच अभियान चल रहा है? ऐ इसको धरिये त! बैइठाइये जीप पर.
आदेश मिलते ही मौके पर खड़ी पुलिस लप्पड़-झप्पड़ करते हुए उसे थाने ले गयी. कांटा टोली में जाम की स्थिति बन गयी. लेकिन, अभियान खत्म होते ही यातायात व्यवस्था सुगम हो गया. सारे जब्त ऑटो को पुलिस लाइन में जमा कराया गया.
अभियान के दौरान कांटा टोली चौक पर वाहनों को रोक कर सड़क जाम करने व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने के खिलाफ दो लोगों राम कुमार सिंह व सुरेंद्र सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह प्राथमिकी डीटीओ नागेंद्र पासवान की लिखित आवेदन पर की गयी है.
कोर्ट के निर्देश पर अभियान
उच्च न्यायालय के निर्देश पर शुक्रवार को जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने शहर के विभिन्न इलाकों में ऑटो जांच अभियान चलाया. अभियान के लिए दो टीम बनायी गयी थी. टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ऑटो की धर-पकड़ की. इस अभियान में बगैर परमिट 150 से अधिक ऑटो पकड़े गये. अभियान चलाने के बाद शहर में कहीं भी जाम नहीं दिखा.
सर! स्टीकर घर पर छूट गया है
अभियान के दौरान ऑटो नंबर जेएच01एडब्ल्यू-3489 के चालक को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा, तभी वो ऑटो से बाहर निकला और कहने लगा सर! स्टीकर तो है पर घर में ही छूट गया है. ले आएं क्या? इतने में पुलिसवाले ने कहा कि ऑटो पुलिस लाइन में लगाओ और घर से स्टीकर ला कर दिखाओ, ऑटो ले जाओ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement