Advertisement
49 चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया 17 से
रांची : रिम्स में 49 चिकित्सकों ( सीनियर रेसिडेंट) की नियुक्ति की प्रक्रिया 17 जनवरी से शुरू होगी. चिकित्सकों का साक्षात्कार रिम्स के निदेशक कार्यालय में लिया जायेगा. इसके लिए एक्सपर्ट का पैनल तैयार कर लिया गया है. साक्षात्कार 22 जनवरी तक चलेगा. नयी नियुक्ति होने से विभागों में चिकित्सकों की कमी दूर हो जायेगी. […]
रांची : रिम्स में 49 चिकित्सकों ( सीनियर रेसिडेंट) की नियुक्ति की प्रक्रिया 17 जनवरी से शुरू होगी. चिकित्सकों का साक्षात्कार रिम्स के निदेशक कार्यालय में लिया जायेगा. इसके लिए एक्सपर्ट का पैनल तैयार कर लिया गया है.
साक्षात्कार 22 जनवरी तक चलेगा. नयी नियुक्ति होने से विभागों में चिकित्सकों की कमी दूर हो जायेगी. गौरतलब है कि नौ सितंबर को रिम्स प्रबंधन ने 49 चिकित्सकों के लिए आवेदन मांगे थे, जिसमें 150 से ज्यादा आवेदन आये थे. कई विभाग में एक-एक चिकित्सकों के लिए भी साक्षात्कार होगा.
सीनियर डॉक्टरों की कमी
सीनियर रेसिडेंट के पद पर चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया तो शुरू कर दी गयी है, लेकिन कई विभागों में सीनियर चिकित्सकों की कमी है. चिकित्सक कम होने से विभाग का कार्य प्रभावित होता है.
सेवानिवृत्त होने पर कई विभाग में चिकित्सकों की कमी हो गयी है. एक ओर चिकित्सक सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन नयी नियुक्ति नहीं हुई है. मेडिसिन, हड्डी, स्त्री विभाग में सीनियर चिकित्सकों की कमी है. हालांकि प्रबंधन का कहना है कि सीनियर चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए विभाग को जानकारी दी गयी है.
इन विभाग में होगी नियुक्ति
विभाग नियुक्ति
मेडिसिन 04
रेडियोलॉजी 04
रेडियोथेरेपी 02
कॉर्डियोलॉजी 05
सजर्री 03
कार्डियोथेरेसिक 02
ऑर्थोपेडिक 05
एनेस्थिसिया 06
न्यूरो सजर्री 03
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement