22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों के कामकाज की स्वायत्ता की घोषणा सराहनीय : राजन

मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सरकार की ओर से बिना किसी डर और पक्षपात के काम करने का निर्देश दिये जाने की सराहना की है. सरकार ने हाल ही में बैंकों से कहा है कि वे बिना भय या पक्षपात के काम करें तथा अपने वाणिज्यिक […]

मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सरकार की ओर से बिना किसी डर और पक्षपात के काम करने का निर्देश दिये जाने की सराहना की है. सरकार ने हाल ही में बैंकों से कहा है कि वे बिना भय या पक्षपात के काम करें तथा अपने वाणिज्यिक फैसलों में किसी बाहरी प्रभाव की अनदेखी कर दें. राजन यहां रिजर्व बैंक द्वारा प्रवर्तित इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट रिसर्च के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने सरकार के इस कदम को एतिहासिक करार दिया.राजन ने छात्रों का आह्वान किया कि वे केवल धन के प्रलोभन में जाने के बजाय देश को कुछ लौटाने के हर अवसर का फायदा उठायें. राजन ने छात्रों से कहा कि उन्हें संस्थानों को मजबूत बनानेवाले पूर्व चुनाव आयुक्त टीएन शेषन, पूर्व कैग विनोद राय और अमूल को खड़ा करनेवाले स्वर्गीय वर्गीज कुरियन से सीख लेनी चाहिए. समारोह के मुख्य अतिथि अरुण जेटली ने संस्थान से शुक्रवार को पास हुए विद्यार्थियों में 70 प्रतिशत से अधिक महिलाएं होने पर संस्थान को बधाई दी. जेटली ने कहा कि विगत आम चुनावों ने साबित कर दिया कि आम मतदाता विशेषकर युवा, जाति व संप्रदाय के बजाय बेहतर सरकार व आर्थिक वृद्धि की मंशा रखते हैं. जेटली ने इससे पहले दिन में देश की सबसे बड़ी वित्तीय कंपनी जीवन बीमा निगम के मुख्यालय में शीर्ष पबंधन से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ वित्तीय सेवाओं के सचिव हंसमुख अधिया भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें