मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए 19 से 23 जनवरी तक होगी प्री-बोर्ड परीक्षा डीइओ ने उवि के प्रधानाध्यापकों के साथ की बैठक संवाददाता, रांचीजिला शिक्षा पदाधिकारी शिव चरण मरांडी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अनुपस्थित 22 प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. बैठक में 150 विद्यालयों में से 128 विद्यालय के प्रधानाध्यापक ही उपस्थित थे. बैठक शुक्रवार को जिले के उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक बालकृष्ण प्लस टू उच्च विद्यालय में हुई. मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देश के आलोक में 19 से 23 जनवरी तक मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित की गयी है. परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र का वितरण 17 जनवरी से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से किया जायेगा. उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन 27 व 28 जनवरी को होगा. परीक्षा में 33 फीसदी से कम अंक लानेवाले विद्यार्थी के लिए 29 जनवरी से सात फरवरी तक विशेष कक्षा चलायी जायेगी. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए वार्षिक बजट विद्यालय स्तर पर तैयार करने का निर्देश दिया गया. बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए नाम एक सप्ताह के अंदर जमा करने को कहा गया. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत दी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र 31 जनवरी तक देने को कहा गया. कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के लिए बाल समागम का आयोजन करने का निर्देश दिया गया.
BREAKING NEWS
22 प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस
मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए 19 से 23 जनवरी तक होगी प्री-बोर्ड परीक्षा डीइओ ने उवि के प्रधानाध्यापकों के साथ की बैठक संवाददाता, रांचीजिला शिक्षा पदाधिकारी शिव चरण मरांडी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अनुपस्थित 22 प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. बैठक में 150 विद्यालयों में से 128 विद्यालय के प्रधानाध्यापक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement