नयी दिल्ली. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सब्सिडी पर मिलनेवाले रसोई गैस सिलेंडर नहीं लेने का फैसला किया है. इस तरह से जेटली उन लोगों में शामिल हो गये हैं, जिन्होंने बाजार भाव पर एलपीजी सिलेंडर खरीदने का फैसला किया है. अच्छी माली हालतवाले ऐसे लोगों की संख्या बढ़ रही है, जो खुद के फैसले के तहत सब्सिडीवाले सिलंेडर के बजाय बाजार भाव पर रसोई गैस लेने लगे हैं. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्विट किया है कि आदरणीय वित्त मंत्री ने सब्सिडीयुक्त एलपीजी छोड़ कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है. अन्य सहयोगी और लोग जो ऐसा करने में सक्षम हैं, उन्हें इस पहल से जुड़ना चाहिए. सरकार ने धनी लोगों से सब्सिडी पर मिलनेवाला एलपीजी सिलेंडर छोड़ने की अपील की है, ताकि सब्सिडी उन लोगों के लिए उपलब्ध हो, जिनको वाकई में इसकी जरूरत है.कई महीने पहले सब्सिडीवाला रसोई गैस सिलेंडर लेना छोड़ चुके प्रधान ने समृद्ध वर्ग से बाजार भाव से कम पर मिलनेवाला एलपीजी सिलेंडर छोड़ने की अपील की है. उन्होंने ट्विट कर कहा कि स्वेच्छा से सब्सिडीवाला एलपीजी सिलेंडर छोड़ना वास्तव में देश के विकास तथा गरीब लोगों के सशक्तिकरण में योगदान होगा. उन्होंने मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों तथा सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के कार्यकारियों से अपनी सब्सिडी छोड़ने का अनुरोध किया. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियांे ने एलपीजी ग्राहकों को अपनी मौजूदा घरेलू एलपीजी कनेक्शन को गैर-सब्सिडी वाले घरेलू कनेक्शन में तब्दील करने का विकल्प दिया है.
अब सब्सिडीवाला सिलेंडर नहीं लेंगे जेटली
नयी दिल्ली. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सब्सिडी पर मिलनेवाले रसोई गैस सिलेंडर नहीं लेने का फैसला किया है. इस तरह से जेटली उन लोगों में शामिल हो गये हैं, जिन्होंने बाजार भाव पर एलपीजी सिलेंडर खरीदने का फैसला किया है. अच्छी माली हालतवाले ऐसे लोगों की संख्या बढ़ रही है, जो खुद के फैसले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement