रांची: आनेवाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में कांग्रेस जुट गयी है. पार्टी सोशल साइट, इंटरनेट और ब्लॉग के सहारे यूपीए सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचायेगी. सोमवार को देश के विभिन्न राज्यों से 223 पार्टी प्रवक्ता और मीडिया सदस्य जुटे.
इसमें मीडिया प्रभारियों को टिप्स दिये गये. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों व सकारात्मक पक्ष को आम लोगों के बीच रखें. केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, मोहन गोपाल और जेबी थॉमस ने खाद्य सुरक्षा बिल की जानकारी दी.
यूपीए के कार्यकाल में देश की आर्थिक स्थिति के बारे में वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बताया. मीडिया सदस्यों को बताया गया कि भाजपा सहित दूसरे दलों के दुष्प्रचार का जवाब दिया जायेगा. वर्कशॉप में झारखंड से प्रवक्ता डॉ शैलेश सिन्हा, लाल किशोर नाथ शाहदेव, अजय राय, संजय पांडेय और प्रणव झा शामिल हुए.