22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 21 से

जयपुर. जी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2015 का कार्यक्रम गुरुवार को जारी किया गया. आगामी 21 से 25 जनवरी तक आयोजित होनेवाले इस साहित्यिक सम्मेलन में एलिजाबेथ गिलबर्ट के साथ सेल्फी (द आर्ट ऑफ द मेमोयर) और अमीश त्रिपाठी एवं बिबेक देबरॉय के साथ ‘द कनफ्लिक्ट ऑफ धर्मा इन द महाभारत’ पर सत्र होगा. आयोजकों द्वारा […]

जयपुर. जी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2015 का कार्यक्रम गुरुवार को जारी किया गया. आगामी 21 से 25 जनवरी तक आयोजित होनेवाले इस साहित्यिक सम्मेलन में एलिजाबेथ गिलबर्ट के साथ सेल्फी (द आर्ट ऑफ द मेमोयर) और अमीश त्रिपाठी एवं बिबेक देबरॉय के साथ ‘द कनफ्लिक्ट ऑफ धर्मा इन द महाभारत’ पर सत्र होगा. आयोजकों द्वारा जारी किये कार्यक्रम के अनुसार साहित्योत्सव में उदघाटन संबोधन पुलित्जर पुरस्कार विजेता कवि विजय शेशाद्रि, प्रतिष्ठित हिंदी कवि और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता केदारनाथ सिंह और संग्रहकर्ता एवं अनुवादक अरविंद कृष्ण मेहरोत्रा का होगा. साहित्य मेेले में साल 2013 का मैन बुकर पुरस्कार जीतनेवाली इलेनॉर कैटन और इमियर मैकब्राइड, नोबेल पुरस्कार विजेता सर वीएस नायपॉल और अमेरिका के मशहूर यात्रा वृतांत लेखक पॉल थरु एक मंच पर होंगे. नायपॉल ‘द राइटर ऐट द वर्ल्ड’ सत्र में फारुख ढोंढी के साथ हिस्सा लेंगे, जबकि पॉल थरु ‘ए हाउस फार मिस्टर बिस्वास’ सत्र में हनीफ कुरैशी और अमित चौधरी के साथ हिस्सा लेंगे. ‘माई अदर लाइफ ए नावलिस्ट अफेयर विद नान फिक्शन’ एकल सत्र में पॉल थरु लेखन शैली बदलने के बारे में बात करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें