24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद शेख भिखारी व टिकैत उमरांव सिंह का शहादत दिवस मनाया गया

रांची : झारखंड प्रदेश मोमिन कांफ्रेंस की ओर से गुरुवार को शेख भिखारी व टिकैत उमराव सिंह का शहादत दिवस शहीद स्थल चुटूपालु में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनवार अहमद अंसारी ने की. उन्होंने कहा कि शहीदों का गांव आज भी उपेक्षित है. आबिद अली ने शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा […]

रांची : झारखंड प्रदेश मोमिन कांफ्रेंस की ओर से गुरुवार को शेख भिखारी व टिकैत उमराव सिंह का शहादत दिवस शहीद स्थल चुटूपालु में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनवार अहमद अंसारी ने की. उन्होंने कहा कि शहीदों का गांव आज भी उपेक्षित है. आबिद अली ने शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि आज भी इनकी शहादत अधूरी है. संचालन कैसर इमाम ने किया. कार्यक्रम में शम्सुउद्दीन, शरीफ अंसारी, हाजी एहसान अंसारी, मीडिया प्रभारी नसीम अहमद, फिरोज अहमद अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे. परासटोली में कार्यक्रम का आयोजन अंसारी नौजवान तहरीक की ओर से शहादत दिवस के अवसर पर दुआ-ए-मगफिरत की गयी. अध्यक्ष शकील अहमद अंसारी ने कहा कि अब तक शहीदों के गांव का विकास नहीं हो पाया है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि अविलंब इस गांव को आदर्श गांव बनाया जाये. इस अवसर पर मो अंजार, शम्मी अंसारी, तबरेज अंसारी, जावेद अंसारी, इम्तियाज, इब्राहिम, अबु सायमा, शहनवाज अहमद, ए अस्लाही, हसन व तहरीक सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. अमर शहीद शेख भिखारी समारोह समिति की ओर से भी दोनों शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष केपी देवघरिया, महबूब आलम, लाल नीलकंठ नाथ शाहदेव, अब्दुल जबार अंसारी, जौहर अली, अब्बास अली, जेपी चौरसिया, अकबर हुसैन सहित अन्य भी उपस्थित थे. चित्रांकन प्रतियोगिता में आयुष देवघरिया प्रथम, राज अली द्वितीय व नबांजन दत्त तृतीय स्थान पर रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें