12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएसएमडीसी में 172 कर्मचारियों को बांटे गये नियुक्ति पत्र

अध्यक्ष विदेश सिंह और एमडी ने बांटे नियुक्ति पत्र153 चतुर्थवर्गीय कर्मचारी किये गये नियमितअनुबंध पर नियुक्त 19 अधिकारी किये गये नियमित13 मई 2012 की बोर्ड मीटिंग में दी गयी थी मंजूरीवरीय संवाददाता, रांची झारखंड राज्य खनिज विकास निगम(जेएसएमडीसी) में 172 कर्मचारी और अधिकारियों को नियमित कर दिया गया है. जेएसएमडीसी के अध्यक्ष विदेश सिंह और […]

अध्यक्ष विदेश सिंह और एमडी ने बांटे नियुक्ति पत्र153 चतुर्थवर्गीय कर्मचारी किये गये नियमितअनुबंध पर नियुक्त 19 अधिकारी किये गये नियमित13 मई 2012 की बोर्ड मीटिंग में दी गयी थी मंजूरीवरीय संवाददाता, रांची झारखंड राज्य खनिज विकास निगम(जेएसएमडीसी) में 172 कर्मचारी और अधिकारियों को नियमित कर दिया गया है. जेएसएमडीसी के अध्यक्ष विदेश सिंह और एमडी रामनरेश ने अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इनमें 153 चतुर्थवर्गीय कर्मचारी हैं और 19 अधिकारी हैं. कंपनी सेक्रेटरी, खनन अभियंता, फोरमैन जैसे पदों पर अनुबंध पर नियुक्त पदाधिकारियों को नियमित किया गया है. पे स्केल दिया गया है : विदेश सिंहजेएसएमडीसी के अध्यक्ष विदेश सिंह ने कहा कि कर्मचारियों को पे स्केल दिया गया है. नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है. नियुक्ति पत्र दिया जाता तो सारी मीडिया को बुला कर बांटते. नियुक्ति देने का फैसला 2012 का है : एमडीजेएसएमडीसी के एमडी रामनरेश ने कहा कि 13 मई 2012 को 32 वें बोर्ड मीटिंग में ही 153 डेलीवेजेज कर्मचारियों और 19 अनुबंध पदाधिकारियों को नियमित करने का फैसला हुआ था. इसका आदेश निकल गया था, लेकिन पे फिक्सेशन नहीं हुआ था. पे फिक्सेशन किया गया है. इसके बाद उन्हें नियमित करते हुए नियुक्ति पत्र दिया गया. पहले का फैसला है: कंपनी सेक्रेटरीजेएसएमडीसी के कंपनी सेक्रेटरी अमित चक्रवर्ती को भी नियमित किया गया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में ही इसका फैसला बोर्ड मीटिंग में हो गया था. तब एके सरकार जेएसएमडीसी के सीएमडी थे. पे फिक्सेशन की वजह से मामला लंबित था. पे फिक्स हो जाने के बाद सबको नियमित कर दिया गया है और बुधवार को नियुक्ति पत्र दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें