तब आइजी ने कहा: तुम्हारी पोस्टिंग ही गलत हो गयी है, तुम शहर के किसी थाने में थानेदार के लायक नहीं हो. इसके पहले कहां-कहां थानेदार रहे. तब सदर थानेदार बिहार से लेकर झारखंड के विभिन्न थानों में काम करने का अनुभव बताने लगे, लेकिन डायरी पेडिंग रखने का उचित कारण नहीं बता सके. तब सिटी एसपी ने थानेदार को समझाया कि यदि किसी दूसरे काम में व्यस्त थे, तो इसकी जानकारी दें. थानेदार ने कहा सैनिक कॉलोनी में चोरी हुई थी.
घटना स्थल पर गया था. उसी में तीन घंटे निकल गये. इस जवाब से भी आइजी संतुष्ट नहीं हुए और कहा: तुम्हें निलंबित क्यों नहीं किया जाये, इसका जवाब 24 घंटे के भीतर दो. उसके बाद आइजी वहां से निकल गये. जोनल आइजी ने कहा कि अभी थानेदार को सिर्फ शोकॉज किया गया है. इससे पहले आइजी लालपुर थाना गये. वहां सब कुछ ठीक मिला. आइजी ने इस दौरान गोंदा थाने का भी निरीक्षण किया. वहां भी स्टेशन डायरी करीब 12 घंटे से अधिक लंबित पायी गयी. इसे लेकर आइजी ने गोंदा थानेदार राकेश मिंज को शोकॉज किया. वहां से निकल कर आइजी सुखदेवनगर थाना पहुंचे. वहां निरीक्षण के दौरान सुब कुछ ठीक मिला. रात करीब 11.30 बजे आइजी चुटिया थाना पहुंचे, जहां सबकुछ ठीक था. उन्होंने कहा : पुलिस क्राइम कंट्रोल को लेकर कितनी तत्पर है, यह देखने निकले हैं. कुछ स्थानों पर आइजी के निर्देश पर वाहनों की चेकिंग भी की गयी. मौके पर एसएसपी प्रभात कुमार व सिटी एसपी अनूप बिरथरे भी मौजूद थे.