Advertisement
हटाये गये स्वास्थ्य सचिव बीके त्रिपाठी
रांची : राज्य सरकार ने बुधवार को प्रधान सचिव और सचिव स्तर के छह अधिकारियों का तबादला कर दिया. दो अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. सरकार ने स्वास्थ्य सचिव बीके त्रिपाठी को हटा दिया है. उनकी जगह के विद्यासागर को फिर से स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दी है. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री रघुवर […]
रांची : राज्य सरकार ने बुधवार को प्रधान सचिव और सचिव स्तर के छह अधिकारियों का तबादला कर दिया. दो अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. सरकार ने स्वास्थ्य सचिव बीके त्रिपाठी को हटा दिया है. उनकी जगह के विद्यासागर को फिर से स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी दी है.
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास स्वास्थ्य सचिव से नाराज थे. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ही स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की थी. इसमें अस्पतालों में दवा व डॉक्टरों के नहीं रहने की बात सामने आयी थी. इससे उन्होंने सचिव के खिलाफ नाराजगी भी जतायी थी.
अधिकारियों से पूछ कर किया तबादला : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पद संभालने के बाद पहली बार बड़े अधिकारियों का तबादला किया है. स्वास्थ्य विभाग और कृषि विभाग को लेकर वह नाराज थे. उन्होंने कुछ अधिकारियों को बुधवार को अपने पास बुलाया. साफ-साफ पूछा कि वे कहां पोस्टिंग चाहते हैं.
उन्हें उनकी मनपसंद जगह पर पदस्थापित किया जायेगा. शर्त सिर्फ इतनी है कि वे परफॉर्म कर के दिखायें. वह काम चाहते हैं. सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों से बात करने के बाद ही सीएम ने तबादला आदेश जारी किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement