24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के सभी गांवों को मिले बिजली : हाइकोर्ट

मार्च तक शुरू करें बिजली की आपूर्तिगिरिडीह के तिसरी, गावां व राजधनवार में बिजली पहुंचाने का मामला निष्पादितरांची : झारखंड हाइकोर्ट में बुधवार को गिरिडीह के तिसरी, गावां व राज धनवार प्रखंड के गांवों में शीघ्र ट्रांसमिशन लाइन बिछाने व बिजली आपूर्ति को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व […]

मार्च तक शुरू करें बिजली की आपूर्तिगिरिडीह के तिसरी, गावां व राजधनवार में बिजली पहुंचाने का मामला निष्पादितरांची : झारखंड हाइकोर्ट में बुधवार को गिरिडीह के तिसरी, गावां व राज धनवार प्रखंड के गांवों में शीघ्र ट्रांसमिशन लाइन बिछाने व बिजली आपूर्ति को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए मौखिक रूप से कहा कि राज्य के प्रत्येक गांव को बिजली मिले. इसे सुनिश्चित किया जाना चाहिए. कोर्ट की भी इच्छा है कि लोगों को पर्याप्त बिजली मिले. खंडपीठ ने डीवीसी को 31 जनवरी तक तिसरी, गावां व राजधनवार प्रखंड के गांवों में ट्रांसमिशन लाइन बिछाने के शेष कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. झारखंड राज्य ऊर्जा विकास निगम को निर्देश दिया कि वह दो माह के अंदर संबंधित गांवों में बिजली आपूर्ति शुरू कर दे. उक्त आदेश देने के बाद खंडपीठ ने जनहित याचिका को निष्पादित कर दिया. इससे पूर्व प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता पीसी सिन्हा ने खंडपीठ को बताया कि गांव के साथ-साथ गिरिडीह शहर में बिजली की स्थिति दयनीय है. आठ-दस घंटा भी लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी रहे उपेंद्र प्रसाद सिंह ने जनहित याचिका दायर की थी. उन्होंने गांवों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था बहाल करने के लिए सरकार को उचित आदेश देने का आग्रह किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें