नौकर को दे रहे धमकी, ताकि हत्या की बात स्वीकार ले सुनंदा की सनसनीखेज मौत के संबंध में नयी-नयी बातें सामने आने के बीच यह भी पता चला है कि शशि थरूर ने गत नवंबर में दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया था कि वह उनके घरेलू नौकर को ‘बार-बार शरीरिक रूप से प्रताडि़त कर रही है’ और ‘धमका रही है’, ताकि वह इस बात को स्वीकार कर ले कि उन्होंने और उनके नौकर ने उनकी (सुनंदा) हत्या की है. दिल्ली पुलिस के आयुक्त बीएस बस्सी को पिछले वर्ष 12 नवंबर को लिखे पत्र में थरूर ने कहा था कि दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी की ओर से उनके घरेलू नौकर नारायण सिंह के प्रति ऐसा अचरण पूरी तरह से अस्वीकार्य और अवैध है. थरूर ने कहा कि वह और उनके कर्मचारी ने मामले की जांच में पुलिस के साथ पूरा सहयोग किया था. पत्र में कहा, ‘इसलिए मैं यह जानकर स्तब्ध हूं कि सात नवंबर, 2014 को दिल्ली पुलिस के चार अधिकारियोें की पूछताछ और फिर आठ नवंबर, 2014 को 14 घंटे की पूछताछ के दौरान मेरे घरेलू नौकर नारायण सिंह को आपके एक अधिकारी ने बार-बार शरीरिक तौर पर प्रताडि़त किया.’
थरूर ने दिल्ली पुलिस पर लगाया आरोप
नौकर को दे रहे धमकी, ताकि हत्या की बात स्वीकार ले सुनंदा की सनसनीखेज मौत के संबंध में नयी-नयी बातें सामने आने के बीच यह भी पता चला है कि शशि थरूर ने गत नवंबर में दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया था कि वह उनके घरेलू नौकर को ‘बार-बार शरीरिक रूप से प्रताडि़त कर रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement