12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पसंख्यक चिंता न करें, मोदी सरकार उन्हें सुरक्षा मुहैया करायेगी : नजमा

नयी दिल्ली. धर्मांतरण से जुड़े विवाद और विवादित बयानों की पृष्ठभूमि में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने बुधवार को कहा कि देश के अल्पसंख्यकों को सुरक्षा को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है और सरकार उन्हें सुरक्षा मुहैया करायेगी. कहा कि प्रधानमंत्री तथा सरकार के दूसरे मंत्रियों ने स्पष्ट किया है कि […]

नयी दिल्ली. धर्मांतरण से जुड़े विवाद और विवादित बयानों की पृष्ठभूमि में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने बुधवार को कहा कि देश के अल्पसंख्यकों को सुरक्षा को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है और सरकार उन्हें सुरक्षा मुहैया करायेगी. कहा कि प्रधानमंत्री तथा सरकार के दूसरे मंत्रियों ने स्पष्ट किया है कि इन विवादों का सरकार से कोई ताल्लुक नहीं है. मुसलमानों को आरक्षण देने के बारे में उन्होंने कहा कि देश में धार्मिक आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता और अल्पसंख्यकों, खासकर मुसलमानों के विकास के लिए कौशल विकास के कार्यक्रमों और गुणवत्ता शिक्षा पर जोर देना होगा. भारतीय महिला प्रेस कोर में पत्रकारों के साथ बातचीत में नजमा ने कहा, ‘यह 125 करोड़ लोगों का देश है. इतनी बड़ी आबादी में कुछ लोग ऐसी बातें करते हैं. हर बात पर प्रतिक्रिया देना जरूरी नहीं है. हमारे प्रधानमंत्री और वरिष्ठ मंत्रियों ने स्पष्ट किया है कि सरकार का इससे वास्ता नहीं है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें